Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई को दहलाने वाले आतंकवादी की कब्र की सजावट

जांच में जुटी पुलिस, याकूब मेमन को औरंगजेब बनाने की साजिश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई बम धमाकों के दोषियों में से एक याकूब मेमन की कब्र को रोशनी और संगमरमर के फर्श से सजाया गया है. (The decoration of the grave of the terrorist who shook Mumbai) यह जानकारी बाहर आने के बाद मुंबई पुलिस और बीएमसी जांच में जुट गई हैं. आशंका प्रकट की जा रही है कि क्या याकूब मेमन को दूसरा औरंगजेब बनाने की साजिश रची जा रही है.
 मुंबई पुलिस ने याकूब मेमन की कब्र का एलईडी लाइट तो निकाल दिया है. अब अगला एक्शन बीएमसी का है. खबर सामने आने के बाद बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम कब्र की जांच करने जा रही है. उसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा. लेकिन सवाल उठाया जा रहा है कि ऐसा किसके कहने पर किया गया. पुलिस और बीएमसी संबंधित व्यक्ति पर क्या एक्शन लेती है.
मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दी गई थी. याकूब मेमन का शव दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रस्तान में दफनाया गया था. हालांकि अब एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि उनकी कब्र पर एलईडी लाइटिंग और मार्बल टाइलें लगाई गई हैं. इस बारे में एक न्यूज चैनल ने खबर दी है. जिसके बाद बवाल मच गया है.
 कब्रिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर संगमरमर का फर्श और लाइटिंग लगाई गई है. कब्रिस्तान में बिजली कनेक्शन के माध्यम से आतंकवादी की कब्र पर लगी बत्तियों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इतना ही नहीं, यह भी देखा गया है कि इस जगह की रखवाली करने के लिए भी कुछ लोग हैं. जिस स्थान पर याकूब मेमन के शरीर को दफनाया गया था, बड़ा कब्रस्तान स्थल,  वक्फ बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आता है.
  कब्रिस्तानों में दफन स्थलों की खुदाई 18 महीने के भीतर की जाती है. हालांकि पांच साल बाद भी सवाल उठ रहा है कि याकूब मेमन की कब्र क्यों नहीं खोदी गई. कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिस जगह कब्र है, उसे ट्रस्टियों ने बेच दिया है, जो आतंकवादी याकूब की कब्र पर इतना खर्च कर रहा है और किस मकसद से उसकी कब्र को कब्रगाह में बदलने की कोशिश की जा रही है. क्या इसे औरंगजेब की कब्र की तरह मजार बनाने की कोशिश की जा रही है.
  शिवसेना नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. दानवे ने लिखा कि मुंबई और मुंबईकरों को तबाह करने की साजिश रचने वाले याकूब मेमन की कब्र को संवारने का काम चल रहा है. सरकार को इस काम को तुरंत रोकना चाहिए और इस काम की जांच करनी चाहिए, यह भी सामने आना चाहिए कि ऐसा करने की हिम्मत किसने की. हालांकि अब पुलिस और मनपा कब्र की सजावट करने वालों की तलाश शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button