Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

ऑटो, टैक्सी का किराया ₹3 और एसटी किराए में 14.97 प्रतिशत वृद्धि , एसटी का किराया आज से प्रभावी

एसटी का किराया नहीं बढ़ता तो बीईएसटीसी की तरह डूब जाती परिवहन कंपनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र राज्य परिवहन सेवा (MSRTC) लालपरी का आज से 14.97% बढ़ा किराया लागू कर दिया गया. इसकी घोषणा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने की. किराए की दर बढ़ाने के लिए आज हुई बैठक में इसे तुरंत प्रभावी कर दिया गया. (Fare hike for auto, taxi effective from February 1, ST fare increased by 14.97% effective from today)

ऑटो रिक्शा, टैक्सी का किराया 3 रुपए बढ़ा 

परिवहन अधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी से ऑटो  रिक्शा और टैक्सी का किराया भी बढ़ जाएगा.टैक्सी और रिक्शा के किराए में 3 रुपए की बढ़ोतरी होगी और पुरानी स्कीम और छूट जारी रहेगी.

एसटी कर्मचारियों का 2000 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है. कभी-कभी कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जाता है. इससे कर्मचारियों के परिवार को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. पिछले कुछ वर्षों में एसटी कर्मचारियों ने भुगतान के लिए कई बार आंदोलन किया है. मंत्री की तरफ से कहा गया कि कर्मचारियों का बकाया के लिए किराए में वृद्धि आवश्यक थी. बस में सफर करने वाले यात्रियों को बढ़ा किराया स्वीकार किया जाना चाहिए.
 एसटी की तरह पिछले कई वर्षों से बीएसटीसी का किराया नहीं बढ़ाने से बीएसटीसी डूबने के कगार पर पहुंच गई है. एसटी का किराया नहीं बढ़ता तो उसका भी हाल बेस्ट की तरह हो जाता. बेस्ट प्रशासन अब पूरी तरह से मुंबई महानगरपालिका से मिलने वाले अनुदान पर आश्रित हो गया है.

Related Articles

Back to top button