Breaking Newsक्राइममुंबई

पुलिस ने देवनार में चार ट्रक गोमांस पकड़ा

ट्रक ड्राइवर सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. देवनार में एक ट्रक और तीन टेंपो में बाहर से तस्करी कर लाए गए गोमांस को पुलिस ने (Police caught four trucks of beef in Deonar) जब्त कर लिया है. गो हत्या ,गो तस्करी पर रोक के बावजूद मुंबई में ट्रकों में भर कर गोमांस लाए जा रहे हैं.

देवनार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविन्द्र अडाने ने बताया कि सुबह 6 बजे देवनार पुलिस घाटकोपर मानखुर्द हाइवे पर गस्त कर रही थी उस समय संदेह के आधार पर ट्रकों को रोककर जांच की गई.  ट्रकों को खोलकर जांच की गई तो उसमें गोमांस होने की जानकारी प्राप्त हुई. इस मामले में 8 लोगों को हिरासत (10 people including truck driver were detained) में लिया गया है.

अडाने ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सभी ट्रक मालेगांव से लाए गए थे. गोमांस को शिवाजी नगर इलाके में डिस्ट्रीब्यूट किया जाना था. हिरासत में लिए गए लोगों पूछताछ की जा रही है कि यह गोमांस किसने भेजा, कहां पशुओं का वध किया गया. तस्करी में कौन कौन लोग शामिल हैं. अडाने ने बताया कि मांस को जब्त कर फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button