युवक से शादी करने वाली जुड़वां बहनों के साथ हो गया बड़ा धोखा
पुलिस की जांच में अतुल का फ्राड आया सामने

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आईआईटी इंजीनियर जुड़वां बहनें रिंकी (Twin sisters Rinki Pinki Got cheated) और पिंक ने ट्रेवेल एजेंसी चलाने वाले युवक अतुल अवताडे से विवाह किया था. महिला आयोग की शिकायत पर पर पुलिस ने जांच शुरू की है. अब पुलिस जांच में पता चला कि जुड़वां बहनों के साथ बड़ा धोखा हुआ है. अवताडे का फ्राड भी सामने आ गया है.
जुड़वां बहनों से शादी करने वाले अतुल अवताडे महाराष्ट्र के मालशीरस तालुका के महलुंग के मूल निवासी है. उनके साथ शादी के बंधन में बंधने वाली दो युवतियां जुड़वा बहनें पिंकी मिलिंद पडगांवकर और रिंकी मिलिंद पडगांवकर हैं. आज भी दोनों एक ही थाली में खाती हैं. बचपन से साथ रहने वाली पिंकी और रिंकी आखिर तक साथ रहना चाहती हैं.इसलिए उसने एक ही युवक से शादी करने का फैसला किया. वे चाहती थीं कि एक ही पति हमेशा साथ रहे. अंत में, अवताडे और पडगांवकर परिवार ने इस शादी को मंजूरी दे दी. 2 दिसंबर 2022 को अकलूज जामापुर रोड स्थित गलांडे होटल में शादी संपन्न हुई थी.
रिंकी और पिंकी दोनों जुड़वां बहनें हैं, पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी विधवा मां के साथ रह रही थीं.
एक दिन मां सहित दोनों जुड़वा बहनें बीमार पड़ गईं. उन्हें अतुल ने अस्पताल में भर्ती कराया था. रिंकी और पिंकी दोनों के साथ टैक्सी व्यवसाय चलाने वाले अतुल ने अपनी मां की बीमारी के दौरान उनकी मदद की. घर में कोई पुरुष नहीं होने के कारण अतुल ही सहारा बने. इस बीच, जुड़वां बहनों में से एक को अतुल से प्यार हो जाता है और वे शादी करने का निर्णय लिया.
लेकिन इसी बीच अब पुलिस की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि अतुल की पहले भी शादी हो चुकी है. अतुल अवताडे की पहली पत्नी ने इस संबंध में महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. इस खुलासे के बाद जुड़वां बहनों से शादी करना अब अतुल अवताडे को भारी पड़ने जा रहा है. अवताडे पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. पहली पत्नी की शिकायत के बाद अतुल और सोलापुर की दोनों जुड़वां बहनों के खिलाफ भी मामला दर्ज किए जाने की संभावना है. अतुल और रिंकी पिंकी अब तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं.