Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अंधेरी पूर्व सीट पर शिवसेना को समर्थन,नाना पाटोले के निर्णय से कांग्रेस में मतभेद

बीएमसी चुनाव में कांग्रेस को होगा नुकसान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) अध्यक्ष ने अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ॠतुजा लटके को समर्थन देने का एलान किया है. लेकिन उनके इस घोषणा के बाद कांग्रेस में तीव्र मतभेद (Support to Shiv Sena on Andheri East seat differences in Congress due to Nana Patole’s decision) सामने आया है. मुंबई कांग्रेस के नेता पाटोले के इस निर्णय से खुश नहीं हैं. मुंबई कांग्रेस नेताओं का मानना है कि एक बार कांग्रेस का वोट शिवसेना की तरफ चला गया तो आगामी बीएमसी चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस में अंतर्गत मतभेद सामने आ गया है.  कांग्रेस ने अंधेरी उपचुनाव के लिए शिवसेना को अपना समर्थन देने की घोषणा की है, लेकिन मुंबई में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई है. अंधेरी उपचुनाव में अगर कांग्रेस का वोट बैंक शिवसेना को जाता है तो कांग्रेस नेताओं को आगामी बीएमसी चुनाव में झटका लगने का डर सता रहा है.

मुंबई में कांग्रेस के कुछ नेता इससे नाराज हैं. कांग्रेस नेताओं ने यह भी सवाल उठाया है कि अगर कांग्रेस अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना की मदद करेगी तो क्या शिवसेना आगामी बीएमसी चुनाव में कांग्रेस की मदद करेगी. जब कांग्रेस पहले से ही अकेले बीएमसी चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बीएमसी चुनाव से पहले जब कांग्रेस को अपने वोट बैंक को मजबूत करने का मौका है तो शिवसेना की मदद क्यों करें? एक सवाल यह भी उठ रहा है.

शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है.  महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं देगी, लेकिन शिवसेना के उम्मीदवार को महा विकास आघाड़ी के रूप में समर्थन देगी. हालांकि, स्थानीय कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवार, मुंबई के कुछ कांग्रेस नेताओं की राय अलग है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश अमीन कुट्टी को 27,000 मतों के साथ तीसरे नंबर पर थे.

शिवसेना के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ॠतुजा लटके को अंधेरी पूर्व विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं भाजपा पहले ही मुरजी पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस चुनाव में अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी. पहली बार आघाड़ी बनाम भाजपा-शिंदे गुट के बीच आमने-सामने की लड़ाई होगी. अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को वोटिंग और 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. प्रदेश की सियासत में बदले समीकरणों के चलते यह चुनाव कड़ा होने वाला है. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना का चुनाव चिन्ह किसे मिलता है.

Related Articles

Back to top button