Breaking Newsमुंबई

आग से जलीं 600 दुकानें, ग्रांट रोड आग में अब तक एक की मौत

रात 8 बजे बुझाई गई आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai Fire Update: मुंबई. कमाठीपुरा के शौकत अली रोड जयका दरबार होटल में लगी आग भयानक रूप धारण कर चुकी है. मुंबई फायर ब्रिगेड की तरफ युद्ध स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग बेकाबू होती जा रही है. खाली कराए गया प्लेटिनम मॉल भी आग की चपेट में आने की खबर है. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार शुक्रवार 8 बज कर 6 मिनट पर आग को बुझाया जा सका.

(600 shops burnt in fire, one dead so far in Grant Road fire)

26 जनवरी को  ग्रांट रोड स्थित पट्ठे बापूराव मार्ग चोर बाजार रात 2 बजे जफरभाई डेलही दरबार रेस्टोरेंट जिसे जायका होटल के नाम से जाना जाता है आग लग गई. आग आस पास लकड़ा बाजार के गोदाम तक पहुंच गई जिससे आग बेकाबू हो गई. इस आग में 500 से अधिक दुकानें, होटल, गोदाम, रिहायशी परिसर जल कर खाक हो गए.  आग में झुलस कर एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. मृतक का नाम घनश्याम प्रजापति (50) है.

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान आग को चारों तरफ से काबू करने पर है जिससे और अधिक नहीं फैले. आग से संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचा है. दुकान के साथ रिहायशी आवास जलने से कई परिवार बेघर हो गए हैं. 18 घंटे बाद आग को बुझाया जा सका. आग को बुझाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड के अलावा बीपीटी, ऑयल कंपनियों के फायर ब्रिगेड को भी लगाया गया था.

 

 

 

Related Articles

Back to top button