मुंबई

मेट्रो पायलिंग के दौरान फूटी पानी की लाइन

पानी के लिए तरसे दहिसर, बोरीवली के लोग

 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Water line burst during metro piling :  मुंबई के दहिसर (Dahisar)में शुक्रवार रात मेट्रो (Metro Line)के पिलर्स पायलिंग (Piling) के दौरान मनपा की जलापूर्ति लाइन डैमेज हो गई. जिस कारण बोरीवली (Borivali) और दहिसर में पानी आपूर्ति ठप रही. मनपा का लाखों लीटर पानी बरबाद हो गया. मुंबई में जगह जगह चल रहे मेट्रो के कार्य से होने परेशानी मुंबईकरों को भुगतनी पड़ रही है. आये दिन पायलिंग खुदाई के कारण बीएमसी की अंडरग्राउंड लाइन को नुकसान पहुंच रहा है. शनिवार को  बोरीवली पूर्व और दहिसर पूर्व के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा. लोग दिन भर पानी के लिए यहां वहां भटकते रहे. शिवसेना नगरसेवक हर्षद कारकर (Harshad Karkar Shivsena Corporator) ने बताया कि पाइप फटने से लाखों लीटर पानी बरबाद हो गया. मेट्रो ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा दो बड़े इलाके के लोगों को उठाना पड़ा है. पानी के लिए लोगों की परेशानी को देखते वे मनपा अधिकारियों से समन्वय बनाने के लिए  बहुत भागदौड़ करनी पड़ी. मनपा की जलापूर्ति लाइन कई फुट नीचे है. जमीन की खुदाई कर पाइप लाइन तक पहुंचने बहुत वक्त जाया हो गया.

स्थानीय आर उत्तर विभाग के मनपा जल विभाग के कर्मचारियों ने पानी का फ्लो को बंद कर,पाइप की मरम्मत की. पाइप लाइन मरम्मत करने में पूरा दिन चला गया. देर शाम मरम्मत का काम पूरा होने के बाद कुछ इलाकों में पानी आया. लेकिन अधिकांश इलाके बिना पानी के ही रह गए. हर्षद कारकर ने बताया कि रविवार सुबह सभी को पानी मिल जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button