Breaking Newsमुंबई

मुलुंड के हनुमान पाडा कालोनी में दीवार गिरी/ एक की मौत

आज सुबह पांच बजे हुआ हादसा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mulund wall Collapse: मुंबई. मुलुंड के हनुमानपाडा (Hanumanpada)कालोनी में दीवार गिर जाने से दो लोग घायल हो गए. घायलों को एम टी अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

बीएमसी आपातकालीन विभाग के अनुसार मुलुंड के हनुमान पाडा कालोनी में जर्जर हो चुकी सि़गर रिक्त पड़ी इमारत की दीवार बगल के घर पर गिर गई. यह हादसा सुबह. 5.27 बजे हुआ. हादसे की सूचना पर पहुंचे मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, बीएमसी वार्ड स्टाफ ने घायलों के निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम टी अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर नेहा ने लक्ष्मी बेन काटाडे (40) को भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. जबकि रघुनाथ काटाडे (50) को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button