Breaking Newsपुणेमहाराष्ट्र

ब्रेकिंग न्यूज:भाजपा सांसद गिरीश बापट का पुणे में निधन

बापट के निधन से भाजपा को लगा बड़ा झटका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पुणे. भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरीश बापट (Girish Bapat Passes away) का आज पुणे में निधन हो गया.  72 वर्ष के बापट लंबी बीमारी के कारण पिछले कुछ महीनों से सक्रिय राजनीति से दूर थे. बापट के निधन से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. ( BJP MP Girish Bapat passed away in Pune)

देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 से 6 तक पेठ स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. शाम 7 बजे वैकुंठ स्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गिरीश बापट पुणे में तीन बार नगरसेवक, पांच बार विधायक, मंत्री और वर्ष 2019 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के मोहन जोशी को 96,000 वोटों से हराया था. पुणे में उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि कसबा विधानसभा चुनाव में भाजपा को बीमारी की हालत में चुनाव प्रचार के लिए उतारना पड़ा था. गिरीश बापट के निधन से भाजपा को बड़ा झटका लगा है.

Related Articles

Back to top button