
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. संवत्सर 2079 नववर्ष के अवसर पर आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मेट्रो 7और मेट्रो 2A ,( Metro 7 and Metro 2A inaugurated today by cm thakarey) इन दोनों लाइनों का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबईकरों को तोहफा देंगे. इन दोनों लाइनों के पहले चरण में 20 किमी मार्ग पर मेट्रो का संचालन शुरु किया जाएगा.दूसरे चरण में 15 किमी मार्ग पर मेट्रो चलेगी क्योंकि अभी कुछ स्टेशनों का काम अधूरा है. एमएमआरडीए कमिश्नर श्रीनिवास के अनुसार दोनों लाइनों पर ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है,सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कमी मिली उसे दूर कर लिया गया है.इस मार्ग पर मेट्रो का संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. 10 से 11मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी. प्रतिदिन 3 लाख यात्री सफर कर सकेंगे. रोजाना 150 चक्कर लगेंगे. मेट्रो में कुल 9 डब्बे रहेंगे.
मेट्रो 7 के स्टेशन
दहिसर पूर्व, अपर दहिसर स्टेशन (आनंद नगर), कंदरपाडा (ॠषि कांप्लेक्स), मंडपेश्वर (आईसी कालोनी), एकसर, बोरिवली पश्चिम (डॉन बॉस्को), पहारी एकसर (शिंपोली, के बाद शिंपावली), कांदिवली पश्चिम (महावीर नगर), डहाणूकरवाडी (कामराज नगर), वलनई (चारकोप), मालाड पश्चिम, लोअर मालाड (कस्तुरी पार्क), पहाडी गोरेगाव (बांगूर नगर), गोरेगाव पश्चिम, ओशिवरा (आदर्श नगर), लोअर ओशिवरा (शास्त्री नगर) आणि अंधेरी पश्चिम (डीएन नगर)
मेट्रो 2A के स्टेशन
दहिसर पूर्व, ओवारीपारा, राष्ट्रीय उद्यान, देवीपारा, मागाठाणे, पोईसर ( महिन्द्रा एंड महिन्द्रा), आकुर्ली (बाणडोंगरी), कुरार ( पुष्पा पार्क), दिंडोशी ( पठाणवाडी), आरे, गोरेगाव पूर्व (महानंदा), जोगेश्वरी पूर्व ( जेवीएसएलआर जंक्शन), शंकरवाडी, गुंदवली (अंधेरी पूर्व)