Breaking Newsमुंबई
आयुक्त ने दिया 250 ऐतिहासिक निर्माण तोड़ने की अनुमति
हेरिटेज कमेटी से नहीं ली अनुमति

आशीष शेलार का आरोप,बिल्डरों को दे रहे फायदा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका पर 30 वर्षों से सत्ता पर काबिज शिवसेना और महानगरपालिका वर्तमान में बीजेपी के निशाने पर हैं. मुंबई मनपा में पास किए गए प्रस्ताव में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का भाजपा नेताओं ने पर्दाफाश किया है. शिवसेना और मनपा कमिश्नर की तरफ से 250 ऐतिहासिक (250 Historic construction) निर्माण कार्य जो हेरिटेज की 3 श्रेणी में आते हैं उन्हें तोड़ने का आदेश मनपा आयुक्त (BMC Commissioner) ने दिया है. बीजेपी विधायक (Bjp Mla) आशीष शेलार (Ashish shelar )ने इस नये घोटाले का पर्दाफाश किया है.
शेलार ने आरोप लगाया कि हेरिटेज कमेटी की अनुमति लिए बिना कमिश्नर ने निर्माण तोड़ने की अनुमति दी है. इससे बिल्डरों को 70,000 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया जा रहा है. शेलार ने सवाल किया कि 13 परिसरों में पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ने की अनुमति किसके कहने पर दी गई है.
मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शहर के ऐतिहासिक धरोहर भवनों में तृतीय श्रेणी के भवनों के निर्माण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसको लेकर बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने प्रशासन और राज्य सरकार की तीखी आलोचना की है. मुंबई शहर में ऐतिहासिक विरासत स्थल, स्थान और इमारतें हैं. इनमें से कुछ ऐतिहासिक धरोहर इमारतों को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया गया है क्योंकि ये ऐतिहासिक स्मारक मुंबई की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. जहां पूरी दुनिया में विरासत के ढांचे को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं शिवसेना के नियंत्रण वाली मनपा इन ढांचे को गिराने की अनुमति बिल्डरों को दे रही है. शेलार ने पूछा कि क्या पर्यटन मंत्री इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि इन महत्वपूर्ण इमारतों को गिराने की अनुमति है? शेलार ने सवाल किया कि जो लोग मुंबई हमारी की मांग कर रहे हैं, वे अब इसके खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं. शेलार ने आरोप लगाया कि बिल्डरों को 70,000 करोड़ फायदा पहुंचाने के लिए यह कवायद की जा रही है.
……तो जाएंगे कोर्ट
शेलार ने मुख्यमंत्री से इन सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. शिवसेना के पूर्व पार्षद और युवा सेना के एक पदाधिकारी के करीबी सहयोगी अमेय घोले ने मांग की थी कि हेरिटेज समिति विकास कार्य की अनुमति नहीं देती है इसलिए उसे श बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. शेलार ने कहा कि यह बेहद खतरनाक कदम है. इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि आयुक्त को कानून का पालन करने के लिए कहें अन्यथा हम मुंबई की सुंदरता की रक्षा के लिए अदालत जाएंगे.
शेलार ने हाल ही में खुलासा किया था कि आयुक्त ने बांद्रा बैड स्टैंड में एक सरकारी जमीन पर ऐतिहासिक संरचना को ध्वस्त करने की अनुमति दी थी. हेरिटेज कमेटी को खुद कमिश्नर द्वारा लिखित में सूचित किया जाता है कि हमारी अनुमति के बिना इतने मामले कैसे मंजूर किए जा रहे हैं? समिति के विशेषज्ञ खुद कह रहे हैं कि यह फैसले हमसे अलग लिए जा रहे हों, लेकिन मनपा आयुक्त सुनने को तैयार नहीं हैं.




