Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

म्हाडा किफायती घर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध – मुख्यमंत्री

पुणे बोर्ड निकालेगा 5211 फ्लैटों की लॉटरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के माध्यम से आम जनता के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.(MHADA Pune Board committed to provide affordable houses) पुणे बोर्ड की तरफ से 5211 घरों की लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरू करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह बात कही. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , गृहनिर्माण विभाग के प्रधान सचिव मिलिंद म्हैस्कर, ‘म्हाडा’ के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अनिल डिग्गीकर, नगर विकास विभाग की प्रमुख सचिव सोनिया सेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा किफायती घर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास कर रही है. सस्ती दर, पारदर्शी कम्प्यूटरीकृत लॉटरी, फ्लैटों की उत्कृष्ट गुणवत्ता, विश्वसनीयता म्हाडा लॉटरी की विशेषताएं हैं जिन्हें नागरिकों से सहज प्रतिक्रिया मिल रही है. पुणे मंडल के 5 हजार 211 फ्लैटों के आवंटन के लिए 72 हजार आवेदकों द्वारा किया गया आवेदन इस बात का संकेत है. म्हाडा ने लॉटरी में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण रखकर सामाजिक प्रतिबद्धता को सहेजा है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त योजना का विस्तार करने से निश्चित रूप से आम लोगों की आवास आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. राज्य सरकार भविष्य में इस योजना को और गति देने का प्रयास कर रही है.’ इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने एक सूचना पुस्तिका का विमोचन किया जिसमें आवेदकों को ड्रा की विस्तृत जानकारी दी गई. सूचना पुस्तिका म्हाडा की वेबसाइट https://mhada.gov.in पर उपलब्ध होगी.
पुणे मंडल के मुख्य अधिकारी नितिन माने ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर पुणे के मंडलायुक्त सौरभ राव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुणे जिला परिषद आयुष प्रसाद, म्हाडा की मुख्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी अधिकारी श्रीमती सविता बोडके और अन्य उपस्थित थे.
लॉटरी में 20 प्रतिशत समग्र आवास योजना के तहत कुल 2088 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं. पुणे नगर निगम के तहत 575 फ्लैट, पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के तहत 1513 फ्लैट, म्हाडा आवास योजना के तहत 279 फ्लैट, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 170 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए. साथ ही म्हाडा आवास योजना की प्रथम आओ प्रथम प्राथमिकता योजना के तहत 2 हजार 675 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए.
  म्हाडा ने फ्लैटों के वितरण के लिए किसी को प्रतिनिधि, सलाहकार और संपत्ति एजेंट के रूप में नियुक्त नहीं किया है. ‘म्हाडा’ ने लोगों से अपील किया है कि किसी घोटालेबाज या दलालों के झांसे में न आएं.

Related Articles

Back to top button