Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

बलात्कार के आरोप में फंसे गणेश नाईक ने कहा मेरे खिलाफ रची गई राजनीतिक साज़िश

समय आने पर सच्चाई सबके सामने आ जाएगी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

नवी मुंबई. रेप के आरोपों से मुश्किल में फंसे बीजेपी विधायक गणेश नाइक (Bjp Mla Ganesh Naik said on rape case ,its conspiracy was hatched against me)  ने पहली बार अपना पक्ष रखते हुए अपने उपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. नाइक ने कहा हमें फंसाने के लिए राजनीतिक साज़िश रची गई. नाइक ने कहा कि हम इस बारे में जल्द ही विस्तार से बात करेंगे. वह बात ऐसी होगी कि दूध का दूध पानी का पानी की तरह साफ हो जाएगा.

मुंबई हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद गणेश नाइक ने बुधवार को नवी मुंबई के मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात की और नवी मुंबई की समस्याओं पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी.

नाइक ने कहा कि जो लोग पिछले 25 वर्षों में राजनीतिक और सामाजिक जीवन में उचित स्थान प्राप्त नहीं कर पाए, उन्होंने मेरे खिलाफ बहुत गलत तरीके से झूठे आरोप लगाए हैं  मुंबई हाईकोर्ट ने हमें जमानत देते हुए कुछ पाबंदियां लगाई हैं,  यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस पर आगे टिप्पणी नहीं की जा सकती है  सही समय पर सही तरीके से बोलूंगा  यह केस खत्म होने के बाद सभी के समक्ष अपना विचार साझा करुंगा  कुछ दिनों में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.

गौरतलब हो कि दीपा चव्हाण नामक महिला ने नेरुल और बेलापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि गणेश नाइक ने उसके साथ  बलात्कार किया है। उसे जान से मारने की कोशिश की थी महिला का कहना था कि  नाइक पिछले 27 साल से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे. नाइक से दीपा चव्हाण को एक 15 साल का लड़का है. महिला ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी. महिला आयोग के आदेश  पर नाइक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल नाइक जमानत पर हैं.

Related Articles

Back to top button