Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

शिवसेना ने 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष को दिया पत्र

विधायकों को अपात्र करने की मांग

महाराष्ट्र में तेज हुआ सत्ता संघर्ष

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

MahavikasAghadiCrisis: महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी और शिवसेना के बागी विधायकों के बीच सत्ता संघर्ष तेज हो गया है. शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने पार्टी प्रतोद का पत्र  विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल को सौंपा जिसमें 12 विधायकों की सदस्यता रद्द(Shiv Sena gave a letter to the Deputy Speaker to cancel the membership of 12 MLAs) करने का अनुरोध किया गया है.

शिवसेना प्रतोद अजय चौधरी के पत्र में विधायक एकनाथ शिंदे,महेश शिंदे,अब्दुल सत्तार,संदिपान भुमरे,भरतशेठ गोगावले,संजय शिरसाट,यामिनी जाधव,लता सोनवणे,अनिल बाबर,बालाजी किणीकर,तानाजी सावंत,प्रकाश सुर्वे का नाम है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मीडिया से इसकी पुष्टि की है.

हमें कानून न सिखाएं 

इस बीच एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि विधायकी रद्द करने का खेल नहीं चलने वाला है. किसे ड़राने का प्रयत्न कर रहे हैं? कानून हमें भी मालुम है. तुमने ही अवैध गुट तैयार किया है.  तुम पर ही कार्रवाई होनी चाहिए. संविधान के 10 वें शेड्यूल में व्हिप विधानसभा कामकाज के लिए लागू होता है. बैठक के लिए नहीं. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट का सैंकड़ों निर्णय है. गुवाहाटी के होटल में शिवसेना के बागी विधायकों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को नेता चुना गया.

पवार धमकी देना बंद करें 

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने ट्वीट कर कहा कि शरद पवार विधायकों को धमकी दे रहे हैं कि सभागृह में आकर दिखाएं. वे आएंगे ही उनका एक बाल भी बांका हुआ तो घर पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा. राणे ने कहा कि इससे पहले भी बगावत हुई है. उन बागियों के बारे में महाराष्ट्र को पता है.आघाड़ी सरकार स्वार्थ और सुविधा के लिए बनीं है. काम की शेखी न बघारें.

 

Related Articles

Back to top button