बांग्लादेशी निकला सैफ पर हमला करने वाला आरोपी , पुलिस ने ठाणे के कासरवडवली से किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पुलिस ने देर रात फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले असली आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है. आरोपित मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. सैफ अली खान और करीना कपूर ने भी इस आरोपी की पहचान की है.(The accused who attacked Saif turned out to be a Bangladeshi, police arrested him from Kasarvadavali in Thane)
आरोपी मुख्य रूप से बांग्लादेशी है. वह 6 महीना पहले भारत में आया था. उसने अपना नाम बदल कर बिजॉय दास रख लिया था. डीसीपी जोन-6 नवनाथ धावले की टीम और ठाणे की कासरवडवली पुलिस ने हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास लेबर कैंप से गिरफ्तार किया है.
विजय दास पहले मुंबई के एक पब में काम करता था. उसे आज सुबह पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इसलाम शहजाद (30) पहले सिलीगुड़ी के रास्ते मुंबई आया था. सिलीगुड़ी के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. वहां से यह ठाणे आया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने बांद्रा इलाके के की घरों की रेकी की थी. लूट के इरादे से वह सैफ अली खान के घर में घुसा था. आरोपी के पास कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं.