Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

राज ठाकरे ने फिर गर्म किया लाउडस्पीकर का मुद्दा/ कुछ की चर्बी अभी नहीं निकली है

लाउडस्पीकर वाली मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ( Raj Thackeray) ने एक बार फिर मस्जिदों से लाउड स्पीकर का मुद्दा उठाया है. (Raised Loudspeakar) राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि जहां भी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर दिखें वहां बड़े ट्रक में स्पीकर लगा कर हनुमान चालीसा पढ़ें. वे आज मुंबई के गोरेगांव के नेस्को सेंटर में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे. मनपा चुनाव के संदर्भ में यह सभा आयोजित की गई थी.

 ठाकरे ने कहा कि बाला साहेब जिस इच्छा की बात कर रहे थे, वह हमने पूरी की है.बाला साहेब चाहते थे कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं. उन्होंने कहा कि हमें मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं निकालना है बल्कि जिन मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजाया जाए उसके सामने जोर से हनुमान चालीसा लगाएं. राज ठाकरे ने कहा कि अभी कुछ लोगों की चर्बी कम नहीं हुई है. ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जहां भी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगा कर लोगों को परेशान किया जा रहा है. पहले स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं. उसके बाद भी कुछ न हो तो किसी बड़े ट्रक में स्पीकर पर हनुमान चालीसा लगा दें. मैं अपने अपने कार्यकर्ताओं  से यह उम्मीद करता हूं, वे ऐसा कर सकते हैं.

मनसे के 16 साल के आंदोलन की पुस्तिका जारी की जाएगी

राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आंदोलन के बाद राज्य में 65 से ज्यादा टोल बंद कर दिए गए. हम पिछले 16 वर्षों में किए गए आंदोलन पर एक पुस्तिका प्रकाशित कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में अब जो व्यवधान आया है, उससे क्या होगा, यह बताना असंभव है. मान लेते हैं कि फरवरी मार्च में आम चुनाव होंगे. मनसे आज 16-17 साल की हो गई. इस बीच हमने जो आंदोलन किए हैं,और जो पोजीशन ली है, उसमें हमें दूसरी पार्टियों से ज्यादा सफलता मिली है. राज ठाकरे ने कहा कि कुछ तंत्र काम कर रहे थे ताकि मनसे के आंदोलन को लोग भूल जाएं.

राहुल गांधी पिल पिले दिमाग वाला

राहुल गांधी की मिमिक्री करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि एक मैसूर सैंडल सोप महाराष्ट्र में आया था. राहुल गांधी का दिमाग पिल पिला है. राहुल गांधी बोलता है कि आर डी बर्मन पता ही नहीं चलता है. राज ठाकरे ने कहा कि अरे गधे तेरी सावरकर पर बोलने की औकात है क्या? उन्हें कहां रखा गया था ,कितनी तकलीफें सही उनको कह रहे हैं कि अंग्रेजों से माफी मांगी थी. क्षमा आवेदन एक स्ट्रेटजी होती है. जिसे स्ट्रेटजी समझ नहीं आता वह पिल पिले दिमाग वाला है.

ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा से कहता हूं कि जैसे नेहरू, इंदिरा गांधी को गलत कहना बंद कर दें. जिन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़ी उनको बदनाम करके क्या मिलने वाला है. जिस तरह से कीचड़ फेका जा रहा है भविष्य की पीढ़ियों में उनके लिए आदर का स्थान ही नहीं बचेगा.

राज्यपाल पर भी बरसे

शिवाजी महाराज को पुराना हीरो बताने पर राज ठाकरे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी पर भी बरसे. राज ठाकरे ने कहा कि आपकी उम्र कितनी है और बोल क्या रहे हो. महाराष्ट्र के उद्योग बाहर जा रहे हैं इस पर धोती (राज्यपाल) ने कुछ नहीं कहा. कहते हैं गुजराती, मारवाड़ी यहां से चले गए तो कुछ नहीं बचेगा. महाराष्ट्र पहले भी समृद्ध था आगे भी रहेगा. पद की गरिमा का ध्यान रख रहा हूं,नहीं तो यहां गालियों की कोई कमी नहीं है.

Related Articles

Back to top button