Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
तीसरी बार लॉकडाउन की ओर मुंबई
एक सप्ताह में कोरोना केसेस में भारी वृद्धि

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नागरिकों की लापरवाही और प्रशासन की सुस्ती मुंबई को भारी पड़ने जा रही है. एक सप्ताह के भीतर कोरोना केस में भारी वृद्धि मुंबई में तीसरे लॉकडाउन की ओर ढ़केल दिया है. एक दिन में 1377 केस आने के बाद जागा बीएमसी प्रशासन अब प्रतिबंधों को कठोर करने की तैयारी में जुट गया है.
कोरोना मामले कम होने पर लॉकडाउन को शिथिल कर दिया गया था. इस दौरान कोरोना की अनदेखी, मास्क नहीं लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल आया है.
चार दिन में डबल हुए मरीज
मुंबई में पिछले सप्ताह सील इमारतों की संख्या 17 थी जो अब 37 हो चुकी है. पहली लहर में मरीजों की संख्या डबल होनेमें 12दिन लगे थे जबकि दूसरी लहर में 20 दिन लगे लेकिन तीसरी लहर में केवल 4 दिन लगे.
बीएमसी का एक्शन प्लान
मुंबई महानगर पालिका ने टीकाकरण का एक्शन प्लान तैयार किया है. जिन छात्रों के पास आधारकार्ड नहीं होगा वे कॉलेज, स्कूल के पहचान पत्र पर वैक्सीन ले सकेंगे. कॉलेज के पास किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर 15 से 18 आयु के बच्चों का टीकाकरण होने वाला है. टीकाकरण के समय एंबुलेंस और डॉक्टर भी तैनात किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने 15 ते 18 आयु के बच्चों को टीकाकरण की अनुमति दी है.
मुंबई में 15-18 वर्ष आयु के 9,22,516 बच्चे
मुंबई में 3 जनवरी से टीका लगाया जाएगा मुंबई में 9 लाख 22 हजार 516 बच्चे हैं. बीएमसी कॉलेज में टीका लगाने के लिए शिविर भी लगाएगी. बीएमसी के पास 2 लाख 50 हजार कोवैक्सीन का डोज उपलब्ध है जिससे एक सप्ताह तक टीकाकरण किया जा सकता है.