Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में क्वारंटाइन के नियमों में बदलाव

उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई – महाराष्ट्र में (Maharashtra) बढ़ते  कोरोना केस को देखते हुए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाने की शुरुआत की है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सरकार सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं.

अजित पवार की कोरोना समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया कि राज्य में आज से क्वारंटाइन नियमों में बदलाव किया जा रहा है. अब व्यक्ति को 7 दिन क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. पहले  क्वारंटाइन करने का नियम 10 का था. (Seven Days Quarantine In Maharashtra)

टोपे ने कहा कि कोरोना केस बढ़ रहे हैं इसलिए टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. राज्य में  प्रतिदिन 1.75 टेस्टिंग करने की क्षमता है. एंटीजेन टेस्ट पर अधिक जोर दिया जाएगा. एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. मरीजों की संख्या बढ़ने पर लॉकडाउन का विचार किया जाएगा.

राज्य में 70 विधायक और 15 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये और थूकने वालों से 1000 रुपया जुर्माना वसूलने का निर्देश उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिया है. पवार ने यह भी निर्देश दिया है कि जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है उनको उनकी भाषा में समझाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button