पवई में मनाया गया कांग्रेस स्थापना दिवस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पवई में ईशान्य मुंबई के उपाध्यक्ष विजय तिवारी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
विजय तिवारी के नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन मुंबई कांग्रेस के सचिव डॉ त्रिलोकी मिश्र के शुभ हस्तों से संपन्न हुआ. तत्पश्चात केक कटिंग एवं 4 नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी. डॉ मिश्र ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की स्थापना से लेकर अभी तक किये गए कार्यों से अवगत कराया. तत्पश्चात जनता में 1500 मास्क वितरित किये गए.
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य सचिव महेश लिपचा, गणेश शिंदे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, महिला तालुक़ा अध्यक्ष वैशाली गावडे, सचिव भरत सिंह, राधे रमण मिश्रा, किशोर खंडागले, अजमत अली, बलबीर सिंह, कोमल गाड़े, विजय कनौजिया, रमेश शर्मा, अमीन शेख़, विश्रुत शर्मा, राजन कस्बे, कृष्णा बिस्सागोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे.