Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

लोकसभा, विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे महाविकास आघाड़ी दल

भाजपा को पराजित करने की रणनीति तैयार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सहित अन्य महाविकास आघाड़ी की पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगी. (Mahavikas Aghadi Dal will fight Lok Sabha, assembly elections together)
देर रात हुई महाविकास आघाड़ी दलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. हालांकि इस बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ने के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. मुंबई उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद मविआ की यह पहली बैठक थी. जिससे उद्धव ठाकरे शामिल हुए. 
 
 शिवसेना से विद्रोह कर एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनाई है. उसके बाद से महाविकास आघाड़ी के नेता अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं. बुधवार रात को मविआ की बैठक बुलाई गई थी जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा, विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में तय किया गया कि शिंदे -भाजपा युति को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन जरुरी है. चुनावों में अलग अलग लड़ने का फायदा भाजपा को मिल सकता है. एक साथ चुनाव लड़ने से भाजपा को चुनौती दी जा सकती है. 

     निकाय चुनाव पर नहीं जमी बात

इस बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया.बैठक में तय किया गया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के इनपुट के आधार पर गठबंधन करने का निर्णय लिया जाएगा. मुंबई मनपा चुनाव को लेकर अकेले राग अलापने वाली कांग्रेस नेताओं को लगता है कि गठबंधन में उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं शिवसेना अकेली चुनाव लड़ती है तो भाजपा के सामने कमजोर साबित होगी. उसे कई सीटें खोनी पड़ सकती हैं. इस पर भी विचार किया गया. मुंबई मनपा चुनाव में गठबंधन करने के लिए परिस्थितियों का आंकलन करके बाद में निर्णय लिए जाने की बात सामने आई है.

Related Articles

Back to top button