Breaking Newsमुंबई

भातसा, मध्य वैतरणा झील के पांच -पांच गेट खोले गए

भारी बारिश से जलाशयों का जल भंडारण तीन साल से अधिक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पिछले तीन दिन से मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड में हो रही भारी बरसात से मुंबई को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में पिछले तीन साल से ज्यादा पानी जमा हो गया है. भारी बारिश के कारण मध्य वैतरणा के साथ भातसा के भी पांच गेट खोल दिए गए हैं. (Five gates each of Bhatsa and Central Vaitarna Lake were opened)  इन जलाशयों से लाखों लीटर पानी छोड़ा जा रहा है.

मुंबई को जलापूर्ति करने वाले पांच जलाशय पूरी तरह भर चुके हैं. मध्य वैतरणा जलाशय शनिवार शाम को ही लबालब हो गया था, जबकि भातसा जलाशय में 90% जल संग्रहण हुआ है. बांध के सुरक्षा की दृष्टि से बांध के गेट को खोल कर करोड़ों लीटर पानी नदी में छोड़ा जा रहा है.

मनपा की एक झील अपर वैतरणा क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 146 मिमी, मोडकसागर 173 मिमी, तानसा 123 मिमी, मध्य वैतरणा 190 मिमी, भातसा 156 मिमी, विहार 87 मिमी और तुलशी जलाशय के कैचमेंट एरिया में 187 मिमी बारिश दर्ज की गई है.   आईएमडी ने रविवार के लिए पालघर में रेड अलर्ट, मुंबई, ठाणे, रायगड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे सभी जलाशयों भरपूर जल संग्रहण होने से मुंबई को वर्ष भर की पेयजल समस्या का निदान हो जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button