Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई
कुर्ला पश्चिम नारायण नगर इंडस्ट्रियल में आग,आग बुझाने दाखिल हुई दमकल की गाड़ियां

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire breaksout at Kurla मुंबई. गुरुवार रात 8.19 बजे कुर्ला पश्चिम, एलबीएस रोड,नारायण नगर इंडस्ट्रियल की दो मंजिला इमारत में आग लग गई. मुंबई दमकल विभाग के कई वाहन मौके पर आग बुझाने में लगे हैं. (Fire in Kurla West Narayan Nagar Industrial, fire engines entered to extinguish the fire
मुंबई महानगरपालिका आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुर्ला पश्चिम इंडस्ट्रियल इस्टेट में लगी है. दमकल के जवाब आग बुझाने की कोशिश की कोशिश कर रहे हैं. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के 2 फायर इंजन, 3 फायर टैंकर, 2 जंबो टैंकर, को लगाया गया है. आग में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के 108 नंबर के एंबुलेंस भी तैनात रखे गए हैं.
मनपा एल वार्ड के स्टाफ, मुंबई पुलिस, को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है. अधिकारी ने कहा आग एक लेवल की है. आग के कारण धुआं फैल रहा है. प्राथमिक जानकारी मिली है इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. दो मंजिला इमारत में कोई फंसा तो नहीं है सर्च किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि आग पर जल्द काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.




