6 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, हमने सबके लिए किया काम इन्वेस्टर्स समिट में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हुआ, प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttar Pradesh global investors Sumit in Mumbai) से पहले घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा, मैं धर्म के राज्य से वित्त के राज्य में आ गया हूं, 5 साल पहले उत्तर प्रदेश में लोग अपनी पहचान बताने से कतराते थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश की बात गर्व से करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की उपलब्धि यह है कि 6 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. ( Not a Singal riot in 6 year, We worked for everyone, said Chief Minister Yogi Adityanath at the Investors Summit)
हमने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में काम किया है, समाज के हर वर्ग को इसका लाभ दिया है.अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए यूपी के सीएम ने कहा, “हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ, त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं,. आज उत्तर प्रदेश का यह हाल है, कानून व्यवस्था का एक नया मॉडल खड़ा हो गया है. बहन बेटियां सुरक्षित हैं. उत्तर प्रदेश में कोई जबरजस्ती नहीं कर सकता.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट प्रदेश में बदल गया है. हमारे पास पर्याप्त लैंड बैंक है. उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बहुत प्रगति की है. हमारा ‘मित्र पोर्टल’ देश का सबसे बड़ा डिजिट प्लेटफॉर्म है. हमने सड़कों के निर्माण के साथ ही जलमार्ग संपर्क मार्ग भी विकसित किए हैं.
राज्य में विकास परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे का काम, जिले को गांवों से जोड़ने का काम जोरों पर है. आज 9 हवाई अड्डों पर काम हो रहा है, 10 पर काम चल रहा है, 6 शुरू होने वाले हैं.
गुरुवार को सीएम योगी बैंकरों और फिनटेक उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद उनका मुंबई रोड शो में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है.मुंबई के अलावा जिन शहरों में रोड शो होने वाले हैं, उनमें चेन्नई (9 जनवरी), नई दिल्ली (13 जनवरी), कोलकाता (17 जनवरी), हैदराबाद (18 जनवरी), अहमदाबाद (20 जनवरी), बेंगलुरु (23 जनवरी) और चंडीगढ़ (27 जनवरी) शामिल हैं.
रोड शो करने के लिए राज्य सरकार ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें कोलकाता और हैदराबाद में रोड शो करेंगी. राज्य के मंत्री दूसरे शहरों में रोड शो के लिए भी टीमों का नेतृत्व करेंगे.अंतर्राष्ट्रीय रोड शो के बाद, राज्य प्रशासन ने कुल 7.12 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव (आशय पत्र) प्राप्त करने का दावा किया.
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत
आज शाम 4.15 बजे मुंबई के सहार एयरपोर्ट पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर सांसद रवि किशन, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व विधायक सुभाष पासी, जेपी ठाकुर, संतोष पांडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे.

गुरूवार को ऐसा रहेगा कार्यक्रम
मुंबई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी प्रवासी प्रदेश वासियों से भेंटवार्ता करने से लेकर विभिन्न बैंक अधिकारियों से भेंटवार्ता करेंगे. 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जीआईएस रोड शो ,मुंबई इवेंट में भाग लेंगे. 5 जनवरी को ही शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक होटल ताज में फिल्म निर्माता तथा निर्देशकों से मुलाकात करेंगे. शाम को 8.50 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.