Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मातोश्री के पास शाखा तोड़ने वाले इंजीनियर की यूबीटी शिवसैनिकों ने की धुलाई, अनिल परब सहित 25 पर एफआईआर, 4 गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बांद्रा स्थित मातोश्री के पास पिछले सप्ताह शिवसेना यूबीटी की शाखा तोड़ने वाले मनपा के सहायक इंजीनियर अजय पाटिल (assistant engineer Ajay Patil) की पिटाई कर दी. इंजीनियर की पिटाई के मामले में शिवसेना यूबीटी विधायक अनिल परब सहित 25 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. (UBT Shiv Sainiks Beat up the bmc engineer who broke branch near Matoshree, FIR on 25 including Anil Parab, 4 arrested)
सोमवार को शिवसेना यूबीटी की तरफ से मनपा एच पूर्व विभाग पर मोर्चा निकाला गया था. सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर से कार्यकर्ता बातचीत कर रहे थे. इस बीच वहां पहुंचे अजय पाटिल की पिटाई कर दी गई. इंजीनियर अजय पाटिल ने वाकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने एक्शन भी शुरू कर दिया है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक व विभाग प्रमुख एड अनिल परब सहित 25 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353,332,506,34 के तहत एफआईआर दर्ज कर दो पूर्व नगरसेवक और दो शाखा प्रमुख को गिरफ्तार किया है.
पूर्व नगरसेवक सदा परब,हाजी सलीम खान, शाखा प्रमुख उदय दलवी, संतोष कदम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस 13 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद इसमें से कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मारपीट में शामिल अन्य कार्यकर्ता फरार हैं. पुलिस के अनुसार फरार कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है.




