Breaking Newsदिल्लीदेशसोशल

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिन की बधाई मिली क्या/नहीं मिली तो क्यों सोचिएगा

खानपान पर आधारित है 2022 का 'इंटरनेशनल मेन्स डे'

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आज 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिन है. (International Men’s Day 2022) शायद ही इस दिन किसी के मुंह से हैप्पी मेन्स डे की बधाई मिली हो. महिला दिवस होता तो सप्ताह भर पहले तैयारियां शुरू हो जाती कि किस महिला मित्र को बधाई देना है, किसे गिफ्ट देना है लेकिन पुरुष दिन पर? किसी महिला मित्र से भी बधाई नहीं मिली होगी.क्यो सोचिएगा जरूर.

इस सोचिएगा में भी पुरुषों का दंभ, गुरुर अवश्य छिपा होगा. पुरुष खुद को यह सोच कर गौरवान्वित महसूस लेगा कि हमें बधाई की क्या जरूरत है. न कोई गुलाब का फूल न गिफ्ट. एक्का दुक्का कार्यक्रम को छोड़ दें तो सोशल मीडिया भी मौन है. महिला दिवस होता तो सोशल मीडिया बधाइयों से पट गया होता. ऑफिसों में केक काट दिए जाते. लेकिन पुरुष दिवस की महिलाएं भी उपेक्षा करती हैं.

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के इतिहास के बारे में बात करें तो यह दिन हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी 1992 को थॉमस ओस्टर द्वारा की गई थी. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की के बारे में थॉमस ओस्टर ने एक साल पहले 8 फरवरी 1991 को ही सोच लिया गया था. इसके बाद 1999 में इस परियोजना को त्रिनिदाद और टोबैगो ने शुरू किया और तबसे यह प्रचलन में आ गया.

लेकिन ‘अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस’ मनाने की शुरुआत पहली बार वर्ष 2007 में हुई थी. महिलाओं को कानून में बहुत सारे अधिकार मिले हुए हैं. पुरुषों को अधिकार दिलाने के लिए सेव इंडियन फेमिली नामक संस्था ने पहली बार भारत में पुरुष दिवस मना कर इसकी शुरुआत की थी.

यह दिन मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए मनाया जाता है. हर साल इस दिन का एक खास थीम होता है. इस साल का थीम है, “बेटर हेल्थ फोर मेन एंड ब्याएज.” रखा गया है. आज का दिन पुरुषों के डाइट यानी खानपान पर आधारित थीम है. पुरुष खुद को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं. इस बारे में जागरूकता लाने के लिए है. लेकिन बात वहीं घूम कर आ जाती है कि देश की आबादी में आधे से ज्यादा जनसंख्या वाले पुरुषों को आज के दिन गिने चुने लोगों को ही बधाई मिलती है. महिला मित्र गिफ्ट न दें लेकिन ‘हैप्पी मेन्स डे’ तो बोल ही सकती हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button