ॠतुजा लटके ने चुनाव जीता /मिले 66,247 वोट, नोट पर पड़े 12776 मत
जानिए, अन्य विधानसभा उपचुनाव का हाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंधेरी पूर्व विधानसभा के लिए हुई मतगणना समाप्त हो गई है. शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे SUBT की उम्मीदवार ॠतुजा लटके (Rituja won)को कल 66,247 वोट मिले. इस चुनाव में दूसरे नंबर पर नोटा रहा जिस पर 12,776 वोट पड़े. अन्य 5 उम्मीदवारों में किसी ने भी 2000 का आंकड़ा पार नहीं किया. निर्वाचित अधिकारी ने ॠतुजा को विजयी घोषित किया है.
देश भर की रिक्त हुई 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतगणना चल रही है. इनमें गोपालगंज और मोकामा (बिहार), मुनुगोडे (तेलंगाना), धामनगर (ओडिशा), गोकर्णनाथ (उत्तर प्रदेश), आदमपुर (हरियाणा), अंधेरी पूर्व (महाराष्ट्र) है.
बिहार में भाजपा – राजद ने जीती एक एक सीट
बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बराबर रहे. बीजेपी और आरजेडी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को हराया. वहीं, गोपालगंज में दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को 2000 वोटों के करीबी मुकाबले में पराजित किया. इससे पहले भी मोकामा सीट आरजेडी और गोपालगंज बीजेपी के पास थी.
उत्तर प्रदेश गोला गोकर्णनाथ भाजपा के पास
उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सीधे मुकाबले के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी को हरा दिया है. भाजपा के अमन गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 34298 वोट से हराया है.जीत के बाद भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल है. वहीं समाजवादी पार्टी कैंप में खामोशी छा गई है.
हरियाणा सीट भी भाजपा के खाते में
हरियाणा की आदमपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने 16000 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश को मात दी. खास बात है कि यह सीट बिश्नोई परिवार के पास 5 दशक से ज्यादा समय से है.
तेलंगाना में कांटे की टक्कर
तेलंगाना में मुनुगोडे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को तीन चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपनी निकतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मामूली बढ़त बना रखी है. मतगणना के बाद टीआरएस के उम्मीदवार को 26443 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 25729 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार को महज 7380 वोट मिले हैं. यहां किसे विजय मिलेगी अंतिम परिणाम आने तक कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. वैसे 7 सीटों में से भाजपा 4 सीट जीत चुकी है.
ओडिसा में भाजपा जीती
ओडिसा की धामनगर सीट की बात करें तो यहां पर भी भाजपा के सूर्यवंशी सूरज चुनाव जीत गए हैं. उनके बाद बीजद के अबंती दास दूसरे नंबर पर हैं. यह सीट पहले भी भाजपा के खाते में थी. यहां भाजपा अपनी सीट बचा लिया है.




