विद्या विहार रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर का गर्डर भी लांच
फ्लाईओवर का 90 प्रतिशत काम पूरा, जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीती रात विद्या विहार रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर (Vidya vihar Flyover Girder Launched)का दूसरा और आखिरी गर्डर लांच कर दिया गया. गर्डर लांच करने का काम पूरा होने के बाद फ्लाईओवर के जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है. फ्लाईओवर का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.(Girder of Vidya Vihar Railway Station flyover also) launched
बीएमसी ब्रिज विभाग के अनुसार मध्य रेलवे ने रविवार रात 1.10 बजे से सुबह 4.20 बजे तक विशेष मेगा ब्लॉक का समय दिया था, उस समय का उपयोग करते हुए गर्डर को लांच कर दिया गया. इस अवसर पर सांसद मनोज कोटक, विधायक पराग शाह, भाजपा नेता बीएमसी उपायुक्त उल्लास महाले, संजय कौंडन्यपुरे, विवेक कल्याणकर, रेलवे अधिकारी, भाजपा नेता भालचंद्र शिरसाट आदि उपस्थित थे.

बीएमसी ब्रिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण विंच पुलिंग पद्धति से किया जा रहा है. इसकी खासियत यह है कि रेलवे के बीच में इसमें कोई पिलर नहीं होता है. इसकी लंबाई 100 मीटर और वजन 1,100 टन है. 27 मई 2023 को पहले फेज का गर्डर लांच किया गया था.
निर्माण में तीन वर्ष की हुई देरी
ब्रिज निर्माण के लिए 19 अप्रैल 2018 को वर्क आर्डर जारी किया गया था और पूरा होने की तारीख 4 नवंबर 2020 तय की गई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण ब्रिज निर्माण में तीन वर्ष की देरी हो गई. इस आरओबी की लंबाई 613 मीटर है. रेलवे में इसकी चौड़ाई 24.30 मीटर है जबकि अप्रोच मार्ग की चौड़ाई 17.50 मीटर है. परियोजना की कुल लागत 78 करोड़ 19 लाख 28 हजार 895 रुपए है.
मनपा ब्रिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि दूसरे फेज का गर्डर लांच होने के बाद ब्रिज पर सरिया बिछाने और कांक्रीटीकरण का काम किया जाएगा. संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कुछ ही महीनों में फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.