मुंबईकरों की परेशानी बढ़ाने वाली खबर, भाई दूज पर बेस्ट में हड़ताल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भाई दूज पर मुंबई की दूसरी लाइफ बेस्ट बसों के ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से आम मुंबईकरों का आज बुरा हाल होने वाला है. दीवाली खत्म होने के बाद भी दीवाली बोनस नहीं मिलने पर बेस्ट ड्राइवरों और कंडक्टरों ने आज बेस्ट बसों का संचालन नहीं करने का निर्णय लिया है. ऐन भाई दूज के अवसर पर मुंबईकरों की परेशानी बढ़ाने वाली खबर आई है. इस हड़ताल से बेस्ट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. (News that will increase the troubles of Mumbaikars, BEST on strike on Bhai Dooj)
मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाली बेस्ट को सेवा देने वाले कर्मचारियों को इस वर्ष दीवाली बोनस नहीं मिला है. मनपा कर्मचारियों को 29 हजार रुपए बोनस दिए गए. बेस्ट उपक्रम को भी अपने कर्मचारियों को बोनस देना चाहिए था लेकिन बोनस देने के पैसे का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है. बेस्ट महाप्रबंधक ने मनपा आयुक्त से मुलाकात कर 80 करोड़ रुपए देने की मांग की थी, लेकिन अचार संहिता लागू होने के कारण मनपा ने हाथ खड़े कर दिए.
बेस्ट प्रशासन ने अपने बजट में दिवाली बोनस का प्रावधान किया था लेकिन अब उसका कहना है कि पैसे नहीं हैं. पैसे का जुगाड़ करने के लिए बेस्ट में बैठकों का दौर चलता रहा फिर भी कोई व्यवस्था नहीं हो सकी. इससे नाराज बेस्ट ड्राइवरों ने डिपो से बसें निकालने से इनका कर दिया. बेस्ट बसों में सफर करने वाले 35 लाख उपभोक्ताओं को आने जिसमें के लिए टैक्सी और ऑटो का सहारा लेना पड़ सकता है.
रविवार को मध्य रेलवे लाइन की स्लो लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया गया है. हालांकि वेस्टर्न रेलवे और हार्बर लाइन पर आज कोई मेगा ब्लॉक नहीं है फिर भी यात्रियों परेशानी बढ़ने वाली है.
इस बारे में बेस्ट उपक्रम का कहना है कि अब तक केवल मागाठाणे बस डिपो से बसों के नहीं निकाले जाने की सूचना आई है. प्रतीक्षा नगर से गिनी चुनी बसें ही निकलीं. सुबह बेस्ट की 497 बसों को चलाने का शेड्यूल तय किया गया था जिसमें से केवल 460 बसें बाहर निकली, वही वेट लीज की 769 में से 699 बसें रोड़ पर हैं. 3000 बसों की जगह जब 1100 बसें चलेंगी तो मुंबईकरों का हाल बेहाल ही होने वाला है.