Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
….तो मूंछ पर ताव देने वाला बेटा भी बाप के साथ जेल में दिखेगा: अमित शाह
चुनाव प्रचार के लिए जौनपुर में गरजे शाह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up election 2022 लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चल रहा चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम 5 बजे थम गया. अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर सबकी निगाहें टिक गई हैं. इस बीच जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी उत्तर प्रदेश में गुंडाराज नहीं दिखेगा.
हम अखिलेश यादव से मिलकर आ रहे हैं, हमारी सरकार आने दो 6 महीने किसी का तबादला नहीं होगा एक-एक यहीं हिसाब करने के बाद ही जा सकेंगे. सरकारी अधिकारियों को खुले मंच से धमकी देने वाले मुख्तार अंसारी के बेटे की अब अमित शाह ने जेल भेजने की धमकी दी है.
मल्हनी विधानसभा में प्रचार करने गए शाह ने कहा कि जो आज मूंछ पर ताव दे रहे हैं न राज्य में बस कमल खिला दो बाप के साथ वे भी जेल में दिखेंगे.
शाह ने कहा कि उमानाथ का भाजपा पर कर्ज है. उनके कर्ज को चुकाने का मौका आप के पास है. शाह ने बाहुबलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बाहुबली है तो दूसरा स्वबाहुबली है. शाह ने कहा
कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश को भविष्य बनाने का चुनाव है. यह चुनाव तय करेगा कि माफियाओं का राज चलेगा या कानून का राज चलेगा. उत्तर प्रदेश फिर
से एक बार दंगों की आग में झुलसेगा या यहां विकास का रास्ता प्रशस्त होगा, अमित शाह यादवेश इण्टर कॉलेज में सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे.
अमित शाह ने भाजपा को बड़े अंतर से जिताने की अपील की.
शाह ने कहा कि छः चरणों के चुनाव समाप्त हो गए हैं. अभी तक जहां-जहां मतदान हुआ, वहां सपा-बसपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. भाजपा यूपी में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. शाह ने कहा कि भाजपा की गरीबों, पिछड़ों और दलितों की
सरकार है, सपा इसका मजाक उड़ा रही थी. मोदी सरकार ने एक करोड़ 67 लाख माताओं-बहनों को फ्री गैस सिलिंडर और चूल्हा दिया.
भाजपा की सरकार बनी तो होली-दिवाली पर फ्री सिलिंडर देंगे.योगी सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है. इन पर गरीबों के लिए आवास बनवाए जा रहे हैं. प्रदेश में जातिवाद.
गुंडे, माफिया लोगों को धमकाने, मारने के लिए यहां कट्टा, बम वाले चाहिए या प्रदेश में सुरक्षा के साथ शांति? अब जनता को तय करना है.