उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ीं, रेवदंडा बंगला मामले में एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Ex CM Uddhav Thackeray) की मुश्किलें अब बढ़ने के आसार हैं उद्धव ठाकरे परिवार के कथित रेवदंडा कोरलाई 19 बंगला घोटाला मामले में रेवदंडा पुलिस स्टेशन ( Revadanda korlai 19 bunglaow Scam) में मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर (FIR Ragistered) गुरुवार को मामला दर्ज की गई है. इस मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें तत्कालीन ग्राम सेवक भी शामिल है.(Uddhav Thackeray’s troubles increased, FIR registered in Revdanda bungalow Scam)
उद्धव ठाकरे परिवार के कथित 19 बंगला घोटाला मामले में रेवदंडा पुलिस स्टेशन (Revadanda police station) में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें तत्कालीन ग्राम सेवक विनोद मिंडे, देवांगना वेटकोली, वेदिका म्हात्रे, तत्कालीन सरपंच गोविंद वाघमारे, रेशमा मिसाल, रीमा पिटकर, प्रशांत मिसाल शामिल हैं. आरोप है कि समय-समय पर ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जानबूझकर सरकार को धोखा देने के इरादे से कर संग्रह प्रक्रिया को लागू नहीं किया. साथ ही ग्राम पंचायत के आय रजिस्टर में अवैध प्रविष्टि दर्ज कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में यह मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी संख्या 26 के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी मुरुड संगीता भांगरे द्वारा आईपीसी की धारा 420, 465, 466, 468 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस बीच अब जब इस मामले में केस दर्ज हो गया है तो ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उद्धव ठाकरे की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले को बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सवाल उठाया था, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे परिवार ने रेवदंडा बंगले में किए गए घोटाले में एफआईआर दर्ज की गई है. उद्धव ठाकरे परिवार को हिसाब देना ही पड़ेगा.




