Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मढ़ के अवैध स्टूडियो पर चला मनपा का बुलडोजर

कुल पांच स्टूडियो पर चलेगा हथौड़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका पी उत्तर विभाग (BMC P North Ward) ने आज मढ़ एरनांगल स्थिति अवैध रूप से बनाए गए स्टूडियो को बुलडोजर लगा कर ध्वस्त कर दिया. भाजपा नेता किरीट सोमैया (Bjp Leader Kirit Somaiya) ने मढ़ एरनांगल में बनाए गए अवैध स्टूडियो और बंगलों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. (Municipal bulldozer on illegal studio of marh Malad)

बीएमसी पी उत्तर विभाग ने शुक्रवार को एक बार फिर अवैध रूप से बनाए गए स्टूडियो पर एक्शन शुरू किया है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया था कि महाविकास आघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi)के दौरान मुंबई शहर के पालक मंत्री रहे कांग्रेस नेता असलम शेख +Aslam Shaikh) की सरपरस्ती में स्टूडियो और बंगलों का निर्माण किया गया था.

पी उत्तर विभाग के सहायक मनपा आयुक्त किरण दिघावकर (Kiran Dighavkar Amc) ने कहा कि मढ़ में बनाए गए अवैध स्टूडियो का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में प्रलंबित था. गुरुवार को एनजीटी ने बंगलों को दायर याचिका का निस्तारण करते हुए अवैध करार दे दिया. जिसके बाद सभी पांच स्टूडियो को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है.

गौरतलब हो कि मढ़ में 11 स्टूडियो और 22 बंगलों को लेकर किरीट सोमैया ने शिकायत की थी. मेसर्स मिलियनर सिटी स्टूडियो का स्टूडियो, मेसर्स भाटिया बॉलीवुड एलएलपी के चार में से 2 स्टूडियो, मेसर्स एक्सप्रेशन के 2 स्टूडियो में से एक को कोर्ट का स्टे ऑर्डर मिला हुआ है. एक स्टूडियो पहले ही तोड़ा जा चुका है. 3 स्टूडियो का मामला कोर्ट में पेंडिंग है. बाकी बचे स्टूडियो की याचिका एनजीटी द्वारा खारिज किए जाने के बाद तोड़ा जा रहा है.

इसी तरह 22 बंगलों में से 6 को अवैध पाया गया है. जिसमें से 3 बंगलों दर्शन बाग, डभाष बंगलो, रामबाग को तोड़ दिया गया है. 3 बंगलो मैजिक स्टूडियो, वुडस्टॉक, व्हाइट हाउस का मामला अदालत ने लंबित है.  2 बंगलों को बिल्डिंग प्रपोजल विभाग द्वारा परमीशन दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button