
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई लोकल यात्रियों के लिए जल्द ही खुशखबर मिलने वाली है. रेलवे बोर्ड ने एसी लोकल किराया कम करने पर निर्णय ले लिया है. हालांकि मासिक पास को लेकर इस बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया. रेलवे बोर्ड ने तरफा यात्रा (Single Journey) का किराया कम करने और एसी लोकल का किराया मेट्रो रेल जितना करने का प्रस्ताव भेजा है. इस पर अब रेल मंत्रालय को विचार करना है.
खाली दौड़ रही एसी लोकल

मुंबई की पश्चिम, मध्य और हार्बर लाइनों पर एसी लोकल की संख्या बढ़ती जा रही है. भीड़ के समय भी एसी लोकल में यात्रियों की संख्या नगण्य ही रहती है. जिसका नुकसान न केवल रेलवे को उठाना पड़ रहा है बल्कि खाली लोकल के बाद आने वाली सामान्य लोकल में यात्रियों की भार बहुत अधिक हो जाता है. लोकल ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इस निर्णय के बाद लोकल की भीड़ कम हो सकती है. रेल मंत्रालय यह प्रस्ताव मंजूर करता है तो एसी लोकल का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 80 रुपये हो जाएगा. अभी एसी लोकल का न्यूनतम किराया 65 रुपये और अधिकतम 220 रुपये है.
मुंबई में वर्तमान में सभी रेल मार्गों पर 238 लोकल चल रही है जो कि अमूमन खाली ही दौड़ती हैं. एसी लोकल सामान्य लोकल के स्थान पर चलाई जा रही हैं. मार्गों पर 238 सामान्य लोकल कम हो गई और उन ट्रेनों में चलने वाले यात्री को एसी में सफर करने की अनुमति नहीं होने का भार पीछे आने वाली लोकल पर पड़ता है. लोकल की भीड़ रोकने के लिए रेलवे प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं है. भीड़ बढ़ने से मजबूरी में लटक कर यात्रा करनी पड़ती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. इस पर रेलवे बोर्ड विचार कर एसी लोकल का किराया कम करने का निर्णय लिया है. रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद 238 एसी ट्रेन के लिए निविदा निकाली जाएगी.
ऐसा होगा एसी लोकल का किराया
दूरी वर्तमान किराया नया किराया
5 किमी 65 रुपये – 10 रुपये
10 किमी 65 रुपये – 20 रुपये
15 किमी 90 रुपये – 30 रुपये
20 किमी 135 रुपये – 40 रुपये 25 किमी 135 रुपये – 50 रुपये 30 किमी 175 रुपये – 60 रुपये 35 किमी 180 रुपये – 70 रुपये 40 किमी 190 रुपये – 80 रुपये 55 किमी 205 रुपये – 80 रुपये 60 किमी 220 रुपये – 80 रुपये




