Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

ढाल तलवार मिलने से खुश हुए एकनाथ शिंदे

कहा, मराठाओं का प्रतीक है हमें मिला चुनाव चिन्ह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  की पार्टी ‘बालासाहेब की शिवसेना‘ (Eknath Shinde was happy to get the shield sword) को  ढाल और तलवार चुनाव निशान दिया है. चुनाव आयोग के इस फैसले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया में कहा कि  हम चुनाव आयोग के फैसले को स्वीकार करते हैं. अब परफेक्ट काम हुआ है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके सेनापतियों की निशानी है. ढाल तलवार मराठाओं का प्रतीक है. हमारे साथ हजारों जुड़  आ रहे हैं, बालासाहेब की शिवसेना आम लोगों की शिवसेना है. शिंदे ने कहा कि सज्जनों की रक्षा के ढाल और दुर्जनों के संहार के तलवार काम करेगी.

ठाकरे और शिंदे के बीच हुए विवाद के बाद चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को अलग-अलग नाम और चिन्ह दिए हैं. उद्धव ठाकरे गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम मिला है. शिंदे गुट को बालासाहेब की शिवसेना नाम दिया गया. जबकि उद्धव ठाकरे समूह को जलती ‘मशाल’ और शिंदे को ‘ढाल और तलवार’ चुनाव निशान दिया है.  चुनाव आयोग को सौंपे गए एकनाथ शिंदे के पहले के प्रतीकों को खारिज कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें आयोग ने नए प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया था.

कल एकनाथ शिंदे ने धनुष बाण चुनाव चिन्ह नहीं मिलने पर  निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव निशान  धनुष बाण के लिए हमारा दावा मेरिट पर लंबित है. हम धनुष और तीर का दावा करते हैं. मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि हमें नहीं मिला, यह हमारे साथ अन्याय है.

शिवसेना बालासाहेब ठाकरे और बालासाहेब की शिवसेना को नए लक्ष्य मिलने के बाद पहली लड़ाई अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होगी.  शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद यहां उपचुनाव होने जा रहा है. उद्धव ठाकरे ने अंधेरी पूर्व सीट के लिए रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है, जबकि शिंदे और भाजपा के उम्मीदवार का फैसला नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा इस सीट से चुनाव लड़ेगी. बीजेपी इस सीट से मुरजी पटेल को उम्मीदवार बना सकती है.

बालासाहेब की शिवसेना पार्टी को ढाल तलवार मिलने पर उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि चुनाव आयोग शिंदे को उनकी मर्जी के नाम और चुनाव चिन्ह दिया है. यह दिखाता है कि आयोग एकतरफा कार्रवाई कर रहा है.

Related Articles

Back to top button