अब शिवसेना सांसद के खिलाफ अवैध निर्माण की शिकायत
चेंबूर के गुलाब बाग स्थित बंगला नंबर 18 में अवैध निर्माण करने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के अधीश बंगले के बाद अब शिवसेना शिर्डी के सांसद सदाशिव किशन लोखंडे ( Shiv Sena MP Sadashiv Lokhande) के खिलाफ चेंबूर के गुलाब बाग, गोल्फ क्लब के पास बंगले में (illegal construction in banglow number 18 Chembur) अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. लोखंडे पर आरोप है कि उन्होंने बंगला खरीदने के बाद अपने पावर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण किया. बीएमसी एम पश्चिम विभाग के साथ बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे से भी शिकायत की गई है.
स्थानीय निवासी वसंतसेना श्रीनिवासन ने बीएमसी एम पश्चिम वार्ड अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बीएमसी वार्ड अधिकारियों की मौन सहमति से सांसद ने बंगले में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया है. बंगले के निर्माण में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. हमारी शिकायत के बाद भी दिन रात बंगले का काम किया गया लेकिन बीएमसी वार्ड अधिकारी मौन रहे.
वसंतासेना ने कहा कि बीएमसी फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के बंगले में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए कितनी उतावली थी. लेकिन चेंबूर के बंगले में एक सांसद के अवैध निर्माण पर मौन साध लेती है. एम पश्चिम वार्ड के अधिकारी सुरेश सागर से बातचीत का ऑडियो मैसेज भी इनसाइट न्यूज स्टोरी को भेजा है जिसमें वे कह रहे हैं कि सांसद लोखंडे बीएमसी ऑफिस में आए थे. उन्होंने अवैध निर्माण को रेग्युलराइज करने के लिए फाइल भेजेंगे. वसंतासेना ने सवाल किया कि बीएमसी का यही प्रोसीजर है क्या कि आप पहले अवैध निर्माण करने देते हैं बाद में रेग्युलराइज के लिए भेजते हैं.
वसंतासेना ने आरोप लगाया कि बीएमसी वार्ड अधिकारियों ने सांसद को नोटिस भी नहीं दिया. बंगले के निर्माण के लिए बीएमसी से परमीशन भी नहीं ली गई. सांसद के बंगले का अवैध निर्माण सड़क तक आ गया है. सभी ओपन स्पेस को कवर कर दिया गया है. लेकिन सांसद होने के कारण उन्हें एक नोटिस भी जारी नहीं किया गया.
इस मामले में जब एम पश्चिम वार्ड के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे से जानकारी चाही तो कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया. बीएमसी उपायुक्त हर्षद काले भी जवाब देने से बच रहे हैं. सांसद सदाशिव लोखंडे से जब फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका कॉल फारवर्ड पर होने के कारण वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला.
वसंतासेना ने कहा कि अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. यदि बीएमसी अधिकारी एक्शन नहीं लेंगे तो हम कोर्ट में जाएंगे.