Breaking News

मनपा का दहिसर स्थित स्विमिंग पूल का उद्घाटन, शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर के प्रयासों का नतीजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की पूर्व नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर की मांग पर दहिसर पश्चिम में नवनिर्मित स्वीमिंग पूल का आज धूमधाम से उद्घाटन किया गया. (Inauguration of Municipal Corporation’s swimming pool at Dahisar, the result of the efforts of Shiv Sena corporator Tejashwi Ghosalkar) उक्त स्वीमिंग पूल का निर्माण शिवसेना के उपनेता पूर्व विधायक म्हाडा के अध्यक्ष विनोद घोसालकर की परिकल्पना से किया गया है. इस मौके पर शिवसेना के पूर्व नगरसेविका तेजस्वी अभिषेक घोसालकर, मुंबई बैंक के निदेशक अभिषेक घोसालकर, शाखा प्रमुख राजेंद्र इंदुलकर, शाखा संयोजक जूडिथ मेंडोजा, युवा सेना के जितेन परमार, दर्शित कोरगांवकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

शिवसेना के पूर्व नगरसेविका तेजस्वी अभिषेक घोसालकर की मांग पर दहिसर पश्चिम के वार्ड नंबर एक में सीटीएस नंबर 101 मास्टर शेफ होटल के सामने लिंक रोड पर स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया गया है. घोसालकर ने कहा कि इस स्विमिंग पूल से पश्चिमी उपनगरों में कई लोग स्विमर बनेंगे. उक्त स्वीमिंग पूल में मुंबई नगर निगम के माध्यम से महिलाओं के लिए विशेष बैच प्रारंभ किया गया है.

इस अवसर घोसालकर ने कहा कि स्कूली छात्रों एवं विकलांग नागरिकों को रियायती दरों पर प्रवेश दिया जायेगा. घोसालकर ने नागरिकों से इस बात का लाभ उठाने की अपील की है कि इस स्वीमिंग पूल में प्रवेश के लिए नामों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.

दहिसर स्विमिंग पूल में इस प्रकार है टाइमिंग

स्विमिंग पूल में तैरने के लिए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक नियमित बैच 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल महिला बैच, शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक केवल महिला बैच, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक नियमित बैच शुरू किया गया. घोसालकर ने स्विमिंग पूल में पंजीकरण के लिए एमसीजीएम की वेबसाइट पर जाकर नाम दर्ज कराने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button