Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य
महाराष्ट्र में अभी ठंड से राहत नहीं
अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने का अनुमान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. यदि आप सर्दी के मौसम को जल्द खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.तो आपका इंतजार अभी लंबा हो सकता है.(Cold forecast) लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण यह परिस्थिति आई है.(No respite from cold in Maharashtra yet) इस सर्दी के मौसम तक बरसात हुई थी इसलिए सर्दियों के भी लंबे समय तक चलने का अनुमान जताया गया है.
महाराष्ट्र में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है नासिक, जलगांव, विदर्भ के कुछ जिलों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. भारत मौसम विभाग (IMD) द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच मराठवाडा, विदर्भ और आसपास के इलाकों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही 25 जनवरी से बादल छाए रहने की संभावना है. पुणे मौसम विभाग के प्रमुख कृष्णानंद होसालिकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुछ राज्यों में तापमान 15 डिग्री से नीचे गिर गया है तो कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. महाराष्ट्र में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक है. जिसके और नीचे जाने की संभावना है. यानी प्रदेश के माहौल में उतार-चढ़ाव का खेल लगातार जारी है. इसी तरह मौसम विभाग ने मराठवाड़ा और विदर्भ में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही अगले कुछ दिनों में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि 23 जनवरी से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सप्ताह से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में हुई बारिश ने तापमान को गिरा दिया है. 23 जनवरी से उत्तर भारत में एक बार फिर शीतलहर की दस्तक होने की संभावना है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान और पड़ोसी इलाकों पर चक्रवात के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना के साथ कुछ जगहों पर बारिश हुई है. इसके बाद 24 से 27 जनवरी के बीच दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश में 25-27 जनवरी के बीच हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग से प्राप्त आज के आंकड़े के अनुसार न्यूनतम तापमान सातारा 13.3, जलगांव 13.5, ठाणे बेलापुर 16.8, सोलापुर 15.8, कोल्हापुर 16.3, नासिक 12.2, पुणे 11.5, सांताक्रुज 17.0, कुलाबा 19.2, औरंगाबाद 11.3, रिकॉर्ड किया गया है.




