Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर सहित तीन पर एफआईआर दर्ज
कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार में घिर गई शिवसेना

एफआईआर दर्ज
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले कुछ दिनों से ईडी की हिरासत में चल रहे शिवसेना के तेजतर्रार नेता संजय राउत को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, बीजेपी नेता किरीट सोमैया की शिकायत के बाद ईडी ने अब संजय राउत के करीबी माने जाने वाले सुजीत पाटकर समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.(FIR lodged against three including Sanjay Raut’s close aide Sujit Patkar) यह मामला लाइफलाइन अस्पताल गबन मामले में दर्ज किया गया है, जिसमें सुजीत पाटकर पर 38 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है.
सुजीत पाटकर पर लाइफ लाइन अस्पताल से 38 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. इसको लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ईडी से शिकायत की थी. किरीट सोमैया ने शिकायत की थी कि पुलिस ने सुजीत पाटकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उस समय राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार थी.
महाराष्ट्र में पात्रा चाल घोटाला मामले की गवाह स्वप्ना पाटकर मंगलवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ईडी कार्यालय गई थीं। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. स्वप्ना पाटकर शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी हैं. उन्होंने संजय राउत पर उत्पीड़न, धमकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया है.
शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने मुंबई के गोरेगांव में पात्र चाल के पुनर्विकास में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. ईडी ने लंबी पूछताछ और घर पर छापेमारी के बाद 31 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया था. फिलहाल हिरासत की अवधि 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. साथ ही संभावना है कि भविष्य में संजय राउत की मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि अब उनके करीबी माने जाने वाले सुजीत पाटकर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
आजाद मैदान पुलिस ने भी दर्ज किया मामला
कोरोना के समय बीएमसी के जंबो कोविड सेंटर में फर्जी डाक्यूमेंट्स के आधार पर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने वाली मेसर्स लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज जिसकी स्थापना कोरोना काल में की गई थी उसे कई कोविड सेंटर में ठेका दिया गया. इस संदर्भ में आजाद मैदान पुलिस ने मेसर्स लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज फर्म, डॉ. हेमंत शरण गुप्ता, सुजीत मुकुंद पाटकर, संजय मदनलाल शाह, राजू नंदकुमार सालुंखे, के खिलाफ आइपीसी की धारा 420,406,465,467,468,471,304A,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इस एफआईआर के न केवल संजय राउत बल्कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, के बीएमसी के दूसरे अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.