बीएमसी शिक्षा बजट में 632.1 करोड़ की वृद्धि
बीएमसी शिक्षा विभाग ने पेश किया बजट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mcgm Education Budget 2022.23.मुंबई महानगर पालिका ने गुरुवार को 3370 करोड़ रुपये का शिक्षा बजट पेश किया. इस वर्ष शिक्षा बजट में 632.1 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. पिछले वर्ष 2021-22 में 2738.14 करोड़ का शिक्षा बजट पेश किया गया था. इस बार शिक्षा बजट में मुंबई पब्लिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने की चर्चा थी.लेकिन केवल दो स्कूलों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. शिक्षा विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अजीत कुंभार ने शिक्षा समिति अध्यक्ष संध्या दोषी की उपस्थिति यह बजट पेश किया.
कोरोना संक्रमण काल में पेश किए गए इस बजट में ऑनलाइन शिक्षा का असर दिखा. मुंबई मनपा ने स्कूलों की कक्षाओं को डिजिटल करने का फैसला किया है और इसके लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है. मनपा के स्कूलों की 2,514 कक्षाओं को डिजिटल किया जाएगा.
बीएमसी के तहत 8 माध्यमों के 963 प्राथमिक विद्यालय हैं. इनमें से 6031 शिक्षक 20 लाख छात्रों को पढ़ा रहे हैं. 243 माध्यमिक विद्यालयों के 1383 शिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है. विद्यार्थियों को मुफ्त सामान के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. छात्रों को टैब देने के लिए 7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 2514 क्लासरूम डिजिटल होने जा रहे हैं. इसके लिए प्राथमिक कक्षाओं के लिए 23.25 करोड़ रुपये और माध्यमिक कक्षाओं के लिए 3.76 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस वर्ष आईजीएससी और आईबी के दो नये स्कूल स्थापित किए जाएंगे.
वर्तमान में, मुंबई में कुल 12 स्कूल है,जिसमें से सीबीएससी के 11 और आईसीएससी बोर्ड के 1 स्कूल हैं.
मुंबई मनपा के शिक्षा बजट पर आदित्य ठाकरे के पर्यावरण विभाग की छाप देखने को मिली है. मुंबई मनपा के छात्रों को जंगल सफारी, नेचर पार्क, अभ्यारण्य का भ्रमण करने के लिए 31 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
बीएमसी एज्युकेशन बजट की प्रमुख झलकियां
* प्रज्ञाशोध परीक्षा के लिए ₹50 लाख का प्रावधान
* चित्रकला स्पर्धा के लिए ₹50 लाख




