Breaking Newsक्राइममुंबई

मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने के लिए मांगा 50 हजार रिश्वत, एफडीए का सहायक आयुक्त गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अन्न व औषधि प्रशासन विभाग (FDA) के सहायक आयुक्त को गिरफ्तार किया है. सहायक आयुक्त डॉ दीपक राजाराम मालपुरे (FDA Assistant Commissioner Dr Deepak Malpure) कोकण विभाग के ठाणे एफडीए ऑफिस में तैनात थे.(FDA Assistant Commissioner arrested for demanding 50 thousand bribe to give license of medical store)

एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे एवं स्टाफ को शिकायत मिली थी कि डॉ मालपुरे मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो के अधिकारियों ने जाल बिछाया. शिकायत कर्ता से कहा गया कि वे सहायक आयुक्त से बात करते रहें. आखिर में डॉ मालपुरे 25000 रुपए में मेडिकल लाइसेंस देने के लिए तैयार हो गए.

बुधवार को ऑफिस खुलने के बाद जैसे ही मालपुरे ने 25000 रुपए रिश्वत की रकम स्वीकार की जाल बिछा कर बैठे एंटी करप्शन के अधिकारियों ने रंगे हाथ दबोच लिया. ब्यूरो के अनुसार डॉ मालपुरे पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन महीने में एफडीए के पांच अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं. इससे पता चलता है कि एफडीए भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. एफडीए अधिकारी बेखौफ होकर रिश्वत स्वीकार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button