आर ए रेसीडेंसी टॉवर दादर की 42 वीं मंजिल पर भीषण आग, 4 लेवल घोषित हुई आग
आग भड़कने से बढ़ी परेशानी, बुझाने में लगे 16 फायर इंजन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire Breakout at R A Residency Dadar: मुंबई. दादर के मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय के पास आर ए रेसीडेंसी बहुमंजिला इमारत में भीषण (Massive Fire At R A Rasidency Towar Near Mumbai Marathi Granth Sangrahalaya) आग लगी है. आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी टॉवर में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. आग 26 जनवरी को रात 8.32 बजे लगी थी. 4 घंटे बाद अब उसे लेवल 3 घोषित किया गया है. लेवल तीन घोषित होने के बाद खतरा बढ़ गया है.
आर ए रेसीडेंसी टॉवर 42 मंजिला है. इमारत के 42 वें फ्लोर के एक फ्लैट में आग लगी है. फायर ब्रिगेड ने इसे 2 लेवल की आग घोषित किया है. लेकिन आग आग भड़क जाने से बुझाने में परेशानी आ रही है. आग भड़कने के बाद फायर ब्रिगेड ने इसे 3 लेवल की आग घोषित किया. लेकिन आधे घंटे भी नहीं बीते कि इसे 4 लेवल की आगि घोषित करना पड़ा. इससे पता चलता है कि आग पूरे फ्लोर पर फैल चुकी है. जानकारी के अनुसार आग में की लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है. फायर ब्रिगेड स्टेशन बहुमंजिला इमारत के करीब ही है, इसलिए जल्द पहुंच गए. इमारत में फंसे लोग बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के अनुसार आग बुझाने के लिए फायर इंजन और जंबो टैंकरों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. शुरूआत में 8 फायर इंजन और 4 जंबो टैंकरों को लगाया गया था. आग भीषण होने के कारण 16 फायर इंजन, 2 फायर टैंकर, 1 सीपी, 1एच एफ वीवी, 1 90 मीटर की हाइड्रोलिक सीढ़ी, 4 जंबो टैंकरों के साथ फायर ब्रिगेड के कई स्टेशनों के फायर कर्मियों को लगाया गया है. फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि इमारत में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था जिसके बाद फायर ब्रिगेड के उपकरणों से आग बुझाने का काम चल रहा है.




