जौनपुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता को मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. जौनपुर जनपद के सिकरारा पुलिस थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में बदमाशों ने भाजपा नेता प्रमोद यादव (Pramod Yadav) को गोली मार दी. दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में हडकंप मच गया. प्रमोद यादव को अस्पताल ले जाने से पहले उनकी मौत हो गई. इस गोलीकांड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. जिले के एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दिया है. (BJP leader shot in broad daylight in Jaunpur, died while being taken to hospital)
भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव बुधवार 7 मार्च को बोधापुर अपने घर से निकले थे कि सड़क पर पहुंचते ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सुबह 10 बजे हुए इस हत्या से सभी सन्न रह गए. बदमाश यादव को गोलियों से भूनने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गए.
प्रमोद यादव के साथ चल रहे लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का जल्द खुलासा करके इस हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.