एनडीए का कुनबा बढ़ा, कुछ छोटी पार्टियों ने दिया एनडीए को समर्थन, एनडीए सांसदों की संख्या 293 से बढ़कर हुआ 303

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत से पीछे रही भाजपा चुनाव में मिले झटके से उबरने का प्रयास कर रही है. भाजपा को 240 सीटें मिली थीं वही एनडीए को 293 सीट मिली है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इस बीच भाजपा के अच्छी खबर भी आने लगी है. कुछ छोटी पार्टियों और निर्दलीयों ने एनडीए को समर्थन देने का एलान किया है. जिससे एनडीए सांसदों की संख्या बढ़ कर 303 हो गई है. (NDA’s family grew, some small parties supported NDA, the number of NDA MPs increased from 293 to 303)
एनडीए दल के सांसद 8 जून को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीयू और तेलगु देशम पार्टी ने एनडीए को समर्थन दिया है. जेडीयू की तरफ से जल्द सरकार बनाने के लिए भी कहा गया है.
वहीं भाजपा ने सीटें कम होने के बाद मंथन भी शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर योगी आदित्यनाथ की बात को दरकिनार कर दिया जिसके परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ा है. पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सीटें घटने पर नेताओं ने दोषारोपण शुरू कर दिया है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीट वाराणसी में जीत की मार्जिन घटने पर स्थानीय नेताओं पर गाज गिर सकती है. जिस पटेल समाज पर जरुरत से ज्यादा भरोसा किया गया और उन्हें अधिक ताकत दी गई उस समाज के लोग का झुकाव अजय राय की तरफ होने से पार्टी में बौखलाहट मची हुई है.
नड्डा को छोड़ना पड़ सकता है अध्यक्ष पद
चुनाव के बी आर एस एस पर बयान देकर विवाद पैदा करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ सकता है. नड्डा ने कहा था कि अब हमें आर एस एस की जरूरत नहीं है. उनके इस बयान के बाद भाजपा कैडर के कार्यकर्ता घर से निकलना ही बंद कर दिए. जिसका परिणाम सामने आ गया. वहीं खबर है कि पूर्व गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.