Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
11.8 किमी लंबाई, 15 मिनट में बोरीवली से ठाणे
एमएमआरडीए बनाएगा दोहरी सुरंग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई : मुंबई से ठाणे ( Mumbai to Thane) की यात्रा सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. एक तरफ पूरे एम एम आर में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सड़क मार्ग से यात्रा में लगने वाली दूरी को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत अब बोरीवली से ठाणे तक दो 11.8 किमी लंबी दोहरी सुरंग (Borivali to Thane Twin Tunnel) का निर्माण किया जाएगा. इससे डेढ़ की दूरी को केवल 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. (11.8 km length, Borivali to Thane in 15 minutes)
एमएमआरडीए (MMRDA) ने पश्चिम उपनगर के बोरीवली से ठाणे (Mumbai to Thane) तक दोहरी सुरंग बनने के लिए टेंडर जारी किया है. मुंबई ठाणे के बीच होने वाले ट्रैफिक जाम को भी कम किया जा सकता है.
शिंदे-फडणवीस सरकार इंफ़्रा परियोजनाओं (Infra project)को बढ़ावा दे रही है. इसके तहत संजय गांधी नेशनल पार्क (Sanjay Gandhi National Park) में भूमिगत टनेल रोड बनाने बनाया जाएगा. मानसून के बाद परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा.
टनल निर्माण के सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. पहले यह काम एमएसआरडीसी के माध्यम से होने वाला था, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस कार्य के लिए एमएमआरडीए को अधिकृत किया है.
11.8 किमी भूमिगत मार्ग
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर से 11.8 किमी लंबा मार्ग होगा इसमें से करीब 10.8 किमी लंबी दोहरीइ सुरंग का निर्माण किया जाएगा. जो देश की सबसे लंबी सुरंग होगी, यह सुरंग जमीन से 23 मीटर नीचे होगी. एमएमआरडीए को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई हैं.
एमएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट पर करीब 13, 200 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. एमएमआरडीए मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास के अनुसार, टनेल रोड में सुरक्षा कैमरे, स्पीड कैमरे, स्मोक डिटेक्टर, वेंटिलेशन उपकरण, अग्निशामक यंत्र, एक ले-बे एरिया इत्यादि अत्याधुनिक सुविधा होगी. दोनों सुरंगो में तीन-तीन लेन की सड़क होगी.
ऐसी होगी परियोजना
बोरीवली से ठाणे की दूरी: 24 किमी
मार्ग की प्रस्तावित लंबाई: 11.84 किमी
सुरंग की लंबाई: 10.8 किमी
जमीन के नीचे सुरंग की गहराई: 23 मीटर
लागतः 13,200 करोड़ रुपए