Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

कुर्ला वाकोला फ्लाई ओवर का काम 74 प्रतिशत पूरा

एमएमआरडीए ने दी जानकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. एससीएलआर (SCLR) एक्सटेंशन को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे कुर्ला वाकोला (VAKOLA) फ्लाई ओवर का काम तेज गति से किया जा रहा है. अब तक इस फ्लाई ओवर का 74प्रतिशत का पूरा कर लिया गया है.एमएमआरडीए ने ट्वीट कर यह दी जानकारी दी.

एमएमआरडीए के अनुसार चार लेन वाले इस फ्लाई ओवर की लंबाई 1.65 किलोमीटर है.जबकि 2 लेन की लंबाई 4.25 किलोमीटर है. इसी तरह चार लेन की चौड़ाई 17.2 मीटर और दो लेन की चौड़ाई 8.5 मीटर है.

#Vakola work Completed 74%

कुर्ला (सीएसएमटी रोड) से भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर जंक्शन तक चार लेन है और बाबा साहेब आंबेडकर रोड़ से वाकोला जंक्शन तक दो लेन बन रहा है. ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे का ट्रैफिक कर करने की दिशा में यह फ्लाई ओवर महत्वपूर्ण साबित होगा. अगले कुछ महीनों में बचे हुए कार्य को पूरा कर फ्लाई ओवर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button