Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

आजम खान से वोटिंग का अधिकार भी छिना

मतदाता सूची से नाम हटाने का आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान  की (Voting rights were also taken away from Azam Khan) विधानसभा सदस्यता छिनने के बाद अब वोटिंग का अधिकार भी छिन गया है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से उनका नाम हटाने का आदेश दिया है.

गौरतलब है की नफरत भरा भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई गई थी. जिस कारण से उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी. निर्वाचन आयोग ने आजम खान से मतदान का अधिकार भी छीन लिया है.

निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 16 के तहत कार्रवाई करते हुए उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के आदेश दिए गए हैं.

रामपुर सदर सीट के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का हवाला देते हुए आजम खान का मताधिकार छीनने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था.

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना के प्रार्थना पत्र के साथ न्यायालय के आदेश की प्रतियां और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951 के सुसंगत प्रावधानों के तहत आजम खान का नाम मतदाता सूची से काट दिया जाए.

आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में 27 अक्टूबर को रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी.उसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

Related Articles

Back to top button