Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

फरार ढ़ोंगी बाबा की तलाश में लगी यूपी पुलिस की 16 टीमें जगह जगह चल रही छापे मारी, अब तक 20 गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. हाथरस (Hathras Stamped) में हुई भगदड़ में 123 लोगों की मौत के जिम्मेदार फरार ढोंगी नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल जाटव की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस की 16 टीमें जगह जगह छापेमारी कर रही हैं. हाथरस से लेकर कासगंज और मैनपुरी तक पुलिस ढोंगी बाबा की खोज कर रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब इस हादसे के 30 आयोजकों और सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है. ढ़ोंगी बाबा और उसका मुख्य सेवादार अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. (16 teams of UP police are searching for the absconding fake Baba and are conducting raids at various places, 20 have been arrested so far) 
 सत्संग के नाम पर ढोंग करने वाले भोले बाबा की पूरी कुंडली पुलिस के पास है. सूरज बाबा के की नेताओं और पुलिस अधिकारियों से गहरे संबंध रहे हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं ढोंगी बाबा को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.
सपा प्रमुख इस हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि उनके चाचा राम गोपाल यादव ने इसे एक हादसा बताया है.
 राम गोपाल यादव ने कहा कि भगदड़ में मरने वालों के पीछे कोई साजिश नहीं थी बल्कि यह एक हादसा था. सोमवार को फुलराई गांव में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत की मौत हुई थी. इस हादसे में 100 लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
 शरीर में भर गई थी धूल, दम घुटने से मौत 
 इस हादसे की अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतकों के शरीर और फेफड़ों में धूल भर गई थी. बड़े पैमाने पर शरीर के भीतर धूल जाने से दम घुट गया. हालांकि यह रिपोर्ट अभी प्राथमिक है.
 पुलिस की टीम एटा, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज, ग्वालियर, कानपुर, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा में भी फरार बाबा की खोज कर रही है. एफआईआर में ढोंगी बाबा का नाम नहीं है, लेकिन उनके आयोजकों और 22 समर्थकों के नाम हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हादसे की जांच तीन सदस्यीय न्यायिक टीम करेगी.

Related Articles

Back to top button