Breaking Newsमुंबई

‘दि साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी को मिल रही मारने की धमकी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. “दि साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के माध्यम से गोधरा ट्रेन 59 कारसेवकों को जिंदा जलाकर मार देने की सच्चाई सामने लाने एक्टर विक्रांत मैसी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. (The Sabarmati Report actor Vikrant Massey is getting death threats)
मैसी ने एक साक्षात्कार में कहा कि साबरमती ट्रेन हादसे में मारे गए किसी 59 हिन्दुओं के नाम किसी को याद नही होंगे. उन्होंने कहा कि जब हम फिल्म बनाने की सोच रहे थे तब हमें पता था कि मुझ कमेंट किए जाएंगे, विरोध प्रदर्शन होगा, कुल लोग गालियां देंगे तो कुछ लोगों से तालियां मिलेंगी. 22 साल तक गोधरा ट्रेन हादसे की सच्चाई सामने आएगी.
 मैसी ने कहा कि जब पहली बार एकता कपूर ने हमसे कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है, उन्होंने हमें रिसर्च मैटेरियल देकर कहा कि उसे तुम पढ़ो, उसके बाद फिल्म बनाने पर विचार करो, मैसी ने कहा कि पहली बार हमें थोड़ी घबराहट हुई जिस तरह कैंसर कल्चर हमारे देश का हिस्सा है,जो 59 लोग जलाकर मार दिए गए, उनके नाम भी लोगों को याद नही है.
साबरमती एक्सप्रेस के S6 कोच का वो काला सच जली हुईं लाशों के वो ढेर जो भुलाये नहीं जा सकते लेकिन कभी मुस्लिम कार्ड की वजह से इसकी सच्चाई को सामने नहीं लाया गया इस फ़िल्म के माध्यम से झूठ का पर्दाफाश होने जा रहा है. मैसी ने कहा कि सच्चाई क्या है आज तक कोई नहीं जानता.

Related Articles

Back to top button