कांग्रेस से बढ़ती उद्धव की नजदीकी, एक-एक कर साथ छोड़ रहे पार्टी के नेता
युवा सेना के कोषाध्यक्ष अमेय घोले ने छोड़ उद्धव ठाकरे का साथ, थामा शिंदे का हाथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कांग्रेस, और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार का गठन कर स्वयं मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की कांग्रेस से जितनी नजदीकियां प्रगाढ़ हो रही हैं वैसे ही पार्टी के नेता एक एक कर उनका साथ छोड़ रहे हैं. (Uddhav’s closeness with Congress, party leaders leaving one by one)
कांग्रेस प्रभारी वेणुगोपाल आज मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मिले. आपस में गठबंधन मजबूत करने पर चर्चा हुई वहीं दूसरी तरफ युवा सेना के कोषाध्यक्ष रहे अमेय घोले पार्टी से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गए. अमेय घोले (Amey Ghole) पिछले 13 वर्षों से युवा सेना में कार्यरत थे. लेकिन पार्टी नेताओं के कामों में दखल से वे नाराज चल रहे थे.
घोले ने उद्धव ठाकरे के नाम पत्र लिख कर आरोप लगाया कि श्रद्धा जाधव और शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण के हस्तक्षेप की कार्यों में हस्तक्षेप की शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसलिए मजबूरन मैं आपका साथ छोड़ रहा हूं. घोले वडाला से नगरसेवक भी चुने गए थे. अब वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हाथ मजबूत करेंगे.