
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले के आरोप में शिवसेना नेता पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर को गिरफ्तार किया गया है. महाडेश्वर के साथ शिवसेना के चार पूर्व नगरसेवकों को भी खार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि महाडेश्वर को स्वास्थ्य कारणों से जमानत मिल गई है.
नवनीत राणा और रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद सोमैया उनसे मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. वहां जमा शिवसैनिकों ने सोमैया की गाड़ी पर पथराव कर उन्हें घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस पहले ही 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमैया पर हमले के समय वहां मौजूद पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, पूर्व नगरसेवक दिनेश कुबल, शेखर वायंगणकर, हाजी आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
शिवसैनिकों पर गाडी चढ़ाने का प्रयास करने वाले सोमैया के ड्राइवर पर पुलिस ने पहले ही लापरवाही से तेज गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.