एल वार्ड में 10 शनिवार बंद रहेगा पानी, पानी की लाइन मरम्मत के कारण नागरिकों उठानी होगी परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कुर्ला एल वार्ड (Kurla L Ward) में पानी की पाइप लाइन मरम्मत के लिए बीएमसी जल विभाग लगातार 10 शनिवार पानी आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है. ( Water will remain closed for 10 Saturdays in L Ward, due to repair of water line, citizens will have to face trouble) इससे आम लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है. बीएमसी ने तुकाराम ब्रिज और जंगलेश्वर महादेव मंदिर के बीच खैरानी रोड के नीचे पाइप लाइन की मरम्मत के लिए अगले 10 शनिवार तक लगातार पानी आपूर्ति बंद रहेगी.
बीएमसी जल विभाग के चीफ इंजीनियर पुरुषोत्तम मालवदे ने बताया एल वार्ड खैरानी रोड पर पानी की लाइन मरम्मत करने के लिए लगातार 10 दिन का समय लगने वाला था. आम लोगों को पानी की किल्लत से बचाने के लिए बीएमसी ने लगातार 10 शनिवार काम करने का निर्णय लिया है. इससे स्थानीय लोगों को प्रत्येक 10 शनिवार का पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा.
मालवदे ने कहा कि शनिवार 4 मार्च 2023 से शनिवार, दि. 6 मई 2023 की अवधि के दौरान, प्रत्येक शनिवार को एल विभाग के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. उन्होंने लोगों का आगाह किया कि नागरिक प्रत्येक शुक्रवार को अपने घरों में पानी का पर्याप्त भंडारण कर लें. एहतियात के तौर पर पानी को उबाल कर पीने की सलाह भी दी है.
खैरानी रोड के नीचे 1200 एमएम व्यास और 800 मीटर पाइप लाइन को मजबूती देना आवश्यक हो गया है. इसके तहत लाइन भीतरी भाग में ‘क्योर्ड इन प्लेस्ड पाइप’ की विधि से लाइन को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा.
इन इलाके के नागरिकों को होगी परेशानी
शनिवार को एल विभाग के संघर्ष नगर, लोयलका कंपाउंड, सुभाष नगर, भानुशाली वाडी, यादव नगर, दुर्गा माता मंदिर, कुलकर्णी वाडी, डिसूजा कंपाउंड, लक्ष्मी नारायण मार्ग, जोश नगर, आजाद मार्केट के लोगों को अगले 10 शनिवार को पानी नहीं मिलेगा.
इन तारीख को बंद रहेगा पानी
4 मार्च2023,11 मार्च,18 मार्च,25 मार्च,1 अप्रैल,8 अप्रैल,15 अप्रैल,22 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई 2023 को पानी पाइप की मरम्मत के कारण काम पानी आपूर्ति बंद रहेगी.